जगदलपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार बस्तर दौरे पर पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने साल 2013 में झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे एतिहासिक लाल बाग मैदान सभास्थल पर पहुंची. प्रियंका गांधी ने 'भरोसे के सम्मेलन' कार्यक्रम में बस्तर की स्थानीय गोंडी बोली से अपने संबोधन की शुरुआत की.
बस्तर एक ब्रांड: प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे परिवार का बस्तर से विशेष लगाव रहा है. मैं यहां पहली बार आई हूं, लेकिन मैं बचपन से बस्तर के बारे में और यहां के लोगों के संघर्ष के बारे में सुनती आई हूं. आज बस्तर एक ब्रांड बन गया है. देश में ही नहीं विदेश में भी बस्तर के उत्पादों का उपयोग हो रहा है.
कांग्रेस पर भरोसा: प्रियंका गांधी ने कहा कि ''हमारे परिवार के सदस्यों ने आपके संघर्ष और संस्कृति को पहचाना है. हर रिश्ते में भरोसा जरूरी है. आप हम पर भरोसा करते हैं.''
आदिवासी संस्कृति को ध्यान में रखकर योजनाएं: प्रियंका गांधी ने कहा कि ''1955 में पंडित जवाहरलाल नेहरू यहां आए थे. मेरी दादी इंदिरा गांधी कहती थीं कि सबसे अच्छी संस्कृति आदिवासी होती है, क्योंकि आप लोग बिना प्रकृति का नुकसान किए जीवनयापन करते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आपकी संस्कृति को ध्यान में रखकर सरकारी योजनाएं बनाईं हैं. ''
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया: प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध नारा ''छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'' की तारीफ की. उन्होंने कहा कि संस्कृति और लोगों को सम्मान मिलना चाहिए. सरकार को भी आपका सम्मान करना चाहिए. आपके छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया नारे में ही यह आत्मसम्मान झलकता है.
बस्तर में अब शांति: प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले लोग बस्तर आने से डरते थे, लेकिन अब बस्तर में शांति है और यहां विकास कार्य हो रहे हैं.
महिला कमाती है तो आत्मविश्वास बढ़ता है: प्रियंका गांधी ने कहा कि बस्तर की महिलाएं हस्तशिल्प और दूसरे काम के जरिए अब कमाई कर रहीं हैं. जब महिलाएं कमाती हैं तो उनमें आत्मविश्वास आता है. परिवार की भी मदद होती है.
भाजपा पर हमला: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की 15 साल की सरकार ने बस्तर के लोगों को सरकार पर निर्भर बनाया, आत्मनिर्भर नहीं बनाया.
छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्य गिनाए: प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम है. सबसे ज्यादा वन अधिकार छत्तीसगढ़ में दिए गए हैं. 60 से ज्यादा चीजों के लिए एमएसपी दी जा रही है. भाजपा की सरकार में गौमाता सड़कों पर घूमती थी. कांग्रेस सरकार ने गौठान बनाया. यह मॉडल पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका है.
दोबारा भरोसा जताने की अपील: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार को आपने 15 साल भुगता है. आपके सामने दो मिसाल हैं एक पिछली सरकार की है, जिसने आपसे सिर्फ लूटा है और दूसरी कांग्रेस की सरकार है, जो आपको सब दे रही है. अब आपको पहचानना है कि आपका भरोसा किस पर है.
Bharose ka sammelan: तस्वीरों में देखें प्रियंका का बस्तर दौरा
प्रियंका गांधी ने की भूपेश बघेल की तारीफ: प्रियंका गांधी ने सीएम भूपेश बघेल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल कभी भी किसी की चुगली, नकारात्मक बात नहीं करते. वह हमेशा नई और कल्याणकारी योजनाओं की बात करते हैं. बहुत कम नेता ऐसे होते हैं जो दिल से काम करते हैं. यहां की सरकार ने आपका भरोसा कायम रखा है. बस्तर को आगे बढ़ाया है. बस्तर की बहनों को आगे बढ़ाया है.
सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा: जगदलपुर के लाल बाग मैदान में 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा देश में बस्तर की अलग पहचान बन रही है. पहले जहां नक्सलियों की गोलियों की गूंज सुनाई देती थी, आज वहां खुशी के गीत सुनाई देते हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में नक्सलियों की दहशत थी. निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल में ठूंस गया. गांव उजाड़े गए तो स्कूल भी जलाए गए. आदिवासियों की जमीन छिनी गई. छत्तीसगढ़ सरकार ने लौहंडीगुड़ा के 1700 किसानों की जमीन लौटाई. पहले बस्तर में बंदूक की गोलियां सुनाई देती थी, अब युवाओं के गीत सुनाई देते हैं.
भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि हम लोगों को रोजगार दे रहे हैं. उन्होंने तत्कालीन रमन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जूता, चप्पल, मोबाइल नहीं बांट रहे बल्कि लोगों की जेब में पैसे डाल रहे हैं. अबतक डेढ़ लाख करोड़ रुपए लोगों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ की तरक्की और विकास से बौखला गई है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सांसद दीपक बैज और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी भरोसे के सम्मेलन को संबोधित किया. कवासी लखमा ने भूपेश बघेल को देश का नंबर वन मुख्यमंत्री बताया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी ने करीब 129 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. 49 विकास कार्यों में 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से ज्यादा राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ: सीएम भूपेश ने बस्तर के आदिवासियों के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना का लाभ 1846 ग्राम पंचायतों को लाभ हुआ. आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम पंचायतों को सालभर में दो किश्तों में 10 हजार मिलेंगे.