ETV Bharat / bharat

Politics Over Sanatana : उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर भड़के अमित मालवीय, कहा- यह 80 फीसदी आबादी के नरसंहार का आह्वान - उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू से जोड़ा इसके लेकर उनके बयान पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उनकी और INDIA गठबंधन की आलोचना की है. पढ़ें पूरी खबर...

Udhayanidhi Stalin eradicate Sanatana comment
अमित मालवीय और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 3:06 PM IST

चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने चेन्नई में एक सम्मेलन में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की आलोचना की है. अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ा है. उनका मानना ​​है कि न कि केवल इसका विरोध किया जाना चाहिए बल्कि इसे खत्म किया जाना चाहिए. अमित मालवीय ने कहा कि संक्षेप में वह सनातन धर्म को मानने वाली भारत की 80% आबादी का नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं.

  • Udhayanidhi Stalin, son of Tamilnadu CM MK Stalin, and a minister in the DMK Govt, has linked Sanatana Dharma to malaria and dengue… He is of the opinion that it must be eradicated and not merely opposed. In short, he is calling for genocide of 80% population of Bharat, who… pic.twitter.com/4G8TmdheFo

    — Amit Malviya (@amitmalviya) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने इस मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया. 'द्रमुक ( द्रविड मुनेत्र कड़गम ) विपक्षी गठबंधन का एक प्रमुख सदस्य है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पूछा कि क्या मुंबई बैठक में इसी पर सहमति बनी थी' ? उन्होंने हिंदी सब टाइटिल के साथ स्टालिन के भाषण का एक वीडियो पोस्ट किया.

  • Udhayanidhi Stalin’s hate speech with Hindi subtitles.

    Rahul Gandhi speaks of ‘मोहब्बत की दुकान’ but Congress ally DMK’s scion talks about eradicating Sanatana Dharma. Congress’s silence is support for this genocidal call…

    I.N.D.I Alliance, true to its name, if given an… https://t.co/hfTVBBxHQ5 pic.twitter.com/ymMY04f983

    — Amit Malviya (@amitmalviya) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालवीय ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान (प्यार की दुकान) की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस के सहयोगी डीएमके के वंशज सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस की चुप्पी इस नरसंहार के आह्वान का समर्थन है. अगर मौका दिया गया तो I.N.D.I.A गठबंधन, अपने नाम के अनुरूप, शताब्दियों पुरानी सभ्यता यानी भारत को नष्ट कर देगा.

  • Udhayanidhi Stalin’s hate speech with Hindi subtitles.

    Rahul Gandhi speaks of ‘मोहब्बत की दुकान’ but Congress ally DMK’s scion talks about eradicating Sanatana Dharma. Congress’s silence is support for this genocidal call…

    I.N.D.I Alliance, true to its name, if given an… https://t.co/hfTVBBxHQ5 pic.twitter.com/ymMY04f983

    — Amit Malviya (@amitmalviya) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित मालवीय के पोस्ट का जवाब देते हुए उदयनिधि ने एक्स पर लिखा कि मैंने कभी सनातन धर्म का पालन करने वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान नहीं किया. सनातन धर्म एक ऐसा सिद्धांत है जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटता है. सनातन धर्म को उखाड़ना मानवता और मानव समानता को कायम रखना है.

राज्य भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी उदयनिधि और उनके पिता, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर ईसाई मिशनरियों के 'विचारों' को दोहराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प 'राज्य सकल घरेलू उत्पाद' से अधिक धन कमाना है. आप, आपके पिता, या उनके या आपके आदर्श के पास ईसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ विचार है अन्नामलाई ने एक्स पर एक संदेश में लिखा कि आप जैसे मूर्ख लोग अपनी दुर्भावनापूर्ण विचारधारा को दोहराते रहते हैं.

  • I never called for the genocide of people who are following Sanatan Dharma. Sanatan Dharma is a principle that divides people in the name of caste and religion. Uprooting Sanatan Dharma is upholding humanity and human equality.

    I stand firmly by every word I have spoken. I spoke… https://t.co/Q31uVNdZVb

    — Udhay (@Udhaystalin) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु अध्यात्म की भूमि है. सबसे अच्छा जो आप कर सकते हैं वह है इस तरह के कार्यक्रम में माइक पकड़ना और अपनी निराशा व्यक्त करना. इससे पहले शनिवार को उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है. इसे खत्म किया जाना चाहिए न कि इसका विरोध किया जाना चाहिए. उदयनिधि ने कहा कि मैं इस सम्मेलन के आयोजकों को एक विशेष भाषण देने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं. आपने सम्मेलन का नाम 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' रखा है, मैं इसकी सराहना करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे खत्म करना है, इसी तरह हमें सनातन का विरोध नहीं करना है. बल्कि सनातन को खत्म करना चाहिए.

( एएनआई )

ये भी पढ़ें : हाथ में ईंट लिए डीएमके के स्टालिन ने उड़ाया भाजपा का मजाक

चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने चेन्नई में एक सम्मेलन में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की आलोचना की है. अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ा है. उनका मानना ​​है कि न कि केवल इसका विरोध किया जाना चाहिए बल्कि इसे खत्म किया जाना चाहिए. अमित मालवीय ने कहा कि संक्षेप में वह सनातन धर्म को मानने वाली भारत की 80% आबादी का नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं.

  • Udhayanidhi Stalin, son of Tamilnadu CM MK Stalin, and a minister in the DMK Govt, has linked Sanatana Dharma to malaria and dengue… He is of the opinion that it must be eradicated and not merely opposed. In short, he is calling for genocide of 80% population of Bharat, who… pic.twitter.com/4G8TmdheFo

    — Amit Malviya (@amitmalviya) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने इस मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया. 'द्रमुक ( द्रविड मुनेत्र कड़गम ) विपक्षी गठबंधन का एक प्रमुख सदस्य है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पूछा कि क्या मुंबई बैठक में इसी पर सहमति बनी थी' ? उन्होंने हिंदी सब टाइटिल के साथ स्टालिन के भाषण का एक वीडियो पोस्ट किया.

  • Udhayanidhi Stalin’s hate speech with Hindi subtitles.

    Rahul Gandhi speaks of ‘मोहब्बत की दुकान’ but Congress ally DMK’s scion talks about eradicating Sanatana Dharma. Congress’s silence is support for this genocidal call…

    I.N.D.I Alliance, true to its name, if given an… https://t.co/hfTVBBxHQ5 pic.twitter.com/ymMY04f983

    — Amit Malviya (@amitmalviya) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालवीय ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान (प्यार की दुकान) की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस के सहयोगी डीएमके के वंशज सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस की चुप्पी इस नरसंहार के आह्वान का समर्थन है. अगर मौका दिया गया तो I.N.D.I.A गठबंधन, अपने नाम के अनुरूप, शताब्दियों पुरानी सभ्यता यानी भारत को नष्ट कर देगा.

  • Udhayanidhi Stalin’s hate speech with Hindi subtitles.

    Rahul Gandhi speaks of ‘मोहब्बत की दुकान’ but Congress ally DMK’s scion talks about eradicating Sanatana Dharma. Congress’s silence is support for this genocidal call…

    I.N.D.I Alliance, true to its name, if given an… https://t.co/hfTVBBxHQ5 pic.twitter.com/ymMY04f983

    — Amit Malviya (@amitmalviya) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित मालवीय के पोस्ट का जवाब देते हुए उदयनिधि ने एक्स पर लिखा कि मैंने कभी सनातन धर्म का पालन करने वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान नहीं किया. सनातन धर्म एक ऐसा सिद्धांत है जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटता है. सनातन धर्म को उखाड़ना मानवता और मानव समानता को कायम रखना है.

राज्य भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी उदयनिधि और उनके पिता, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर ईसाई मिशनरियों के 'विचारों' को दोहराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प 'राज्य सकल घरेलू उत्पाद' से अधिक धन कमाना है. आप, आपके पिता, या उनके या आपके आदर्श के पास ईसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ विचार है अन्नामलाई ने एक्स पर एक संदेश में लिखा कि आप जैसे मूर्ख लोग अपनी दुर्भावनापूर्ण विचारधारा को दोहराते रहते हैं.

  • I never called for the genocide of people who are following Sanatan Dharma. Sanatan Dharma is a principle that divides people in the name of caste and religion. Uprooting Sanatan Dharma is upholding humanity and human equality.

    I stand firmly by every word I have spoken. I spoke… https://t.co/Q31uVNdZVb

    — Udhay (@Udhaystalin) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु अध्यात्म की भूमि है. सबसे अच्छा जो आप कर सकते हैं वह है इस तरह के कार्यक्रम में माइक पकड़ना और अपनी निराशा व्यक्त करना. इससे पहले शनिवार को उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है. इसे खत्म किया जाना चाहिए न कि इसका विरोध किया जाना चाहिए. उदयनिधि ने कहा कि मैं इस सम्मेलन के आयोजकों को एक विशेष भाषण देने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं. आपने सम्मेलन का नाम 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' रखा है, मैं इसकी सराहना करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे खत्म करना है, इसी तरह हमें सनातन का विरोध नहीं करना है. बल्कि सनातन को खत्म करना चाहिए.

( एएनआई )

ये भी पढ़ें : हाथ में ईंट लिए डीएमके के स्टालिन ने उड़ाया भाजपा का मजाक
Last Updated : Sep 12, 2023, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.