बिलासपुर: केबीआर यादव बहतराई स्टेडियम में मंगलवार को बिलासपुर संभाग के 'भेंट मुलाकात युवाओं के साथ' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम बघेल ने पीएससी में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी. बताया कि आगामी परीक्षाओं में इंटरव्यू के नंबर कम होंगे और वर्गवार कटऑफ भी लिखित परिणाम के साथ जारी होगा. मुख्यमंत्री ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं को कई सौगात दी है. साथ ही एसआई भर्ती का रिजल्ट भी जल्द जारी करने की बात कही है.
युवाओं से सवाल पूछते ही कर डाली घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं की ओर से पूछे गए सवाल पर मंच से ही कई घोषणा कर दी. युवाओं ने सीएम बघेल से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में तब्दीली की मांग की. इस पर सीएम ने घोषणा करते हुए कहा भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के वर्गवार कटऑफ लिखित परीक्षा के साथ जारी की जाएगी. साथ ही पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू में जो ज्यादा नंबर हैं, उन्हें भी कम किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन के दौरान पीएससी के इन निर्णयों की जानकारी युवाओं को दी.
जब मैंने विधानसभावार भेंट मुलाकात कार्यक्रम किया, तो मैंने महसूस किया कि युवाओं के साथ अभी खूब सारी बातचीत करनी बची है. फिर युवाओं से संभागस्तरीय भेंट मुलाकात का कार्यक्रम तय किया है. राज्य शासन युवा हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं चला रही है. व्यापमं और पीएससी हमने फीस माफ कर दी. 4 माह में युवाओं को 112 करोड़ रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया गया है. 41 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. एसआई की भर्ती के नतीजे शीघ्र ही आ जाएंगे. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
'कका अभी जिंदा है' के नारे से गूंज उठा स्टेडियम: 'भेंट मुलाकात युवाओं के साथ' कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के युवा शामिल हुए. युवाओं ने सीएम बघेल का स्वागत 'कका अभी जिंदा है' का जोरदार नारा लगाकर किया. युवा जनसंवाद के दौरान सीएम बघेल को कका कहकर संबोधित करते नजर आए. सीएम बघेल ने युवाओं के मुद्दे, उनके मन की बात और उपलब्धियों के साथ ही सरकार से उनकी अपेक्षाओं को जाना. साथ ही उनके सवालों के जवाब दिए और उनके भविष्य को सुरक्षित करने का वादा भी किया.
वर्तमान कार्यकाल के आखिरी साल में युवाओं को साधने की कवायद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल के आखरी साल में प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों से विधानसभावार भेंट मुलाकात की. इसकी सफलता को देखते हुए इसी तर्ज पर पिछले दिनों रायपुर में युवाओं से संवाद करने का नया कार्यक्रम शुरू किया गया. रायपुर के बाद दूसरा कार्यक्रम बिलासपुर में किया गया. दोनों ही कार्यक्रम में सीएम बघेल ने युवाओं से सीधा संवाद किया और उनके लिए कई घोषणाएं भी की. बिलासपुर में 'भेंट मुलाकात युवाओं के साथ' में भी सीएम बघेल ने जिलेवार युवाओं से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए किसानों और महिलाओं के साथ ही भूपेश बघेल सरकार का पूरा फोकस युवाओं पर है.
पशु धन के लिए भी चलेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट: मुख्यमंत्री से रायगढ़ के एक युवा ने पूछा कि वह मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जगह-जगह मेडिकल यूनिट पहुंचा रहे हैं. इस बार उनकी मंशा क्या है. इस पर सीएम बघेल ने शहरीय क्षेत्रों की तरह गांव में भी मेडिकल सेवा होने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी गांव में रहा हूं और ग्रामीण क्षेत्रों में क्या समस्या है इसे जानता हूं. इसलिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की व्यवस्था कराई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि जिस तरह इंसानों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू है, उसी तरह जल्द ही पशुधन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाई जाएगी.
सीएम बघेल ने इन सुविधाओं की घोषणा की: कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कई घोषणाएं की. इनमें पशुधन के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट, जांजगीर चांपा के आत्मानंद कॉलेज में 5 अतिरिक्त कमरों का निर्माण शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश में जल्द ही आईटी सेक्टर की शुरुआत होने की भी जानकारी दी. वहीं मुंगेली में छात्रावास की मांग पर जल्द निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए.
दिव्यांगों के लिए शिक्षक भर्ती में मौका देने की मांग: युवा जनसंवाद कार्यक्रम में बिलासपुर के युवाओं ने अपने लिए पीएससी की तैयारी करने के लिए हॉस्टल की मांग की. युवाओं ने बताया कि पीएससी की तैयारी करने में उन्हें काफी खर्च होता है. इसमें कोचिंग पर खर्च करने के साथ ही किराए का मकान लेकर रहना पड़ता है. मुख्यमंत्री से बिलासपुर की नेकप्रिया तिवारी ने मांग की है कि पीएससी का हॉस्टल बनवा दे तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इसी तरह बिलासपुर की सुष्मिता दिवाकर ने मांग कि शिक्षक भर्ती में दिव्यांगों को मौका दिया जाए, ताकि दिव्यांग शिक्षक बनकर अपना जीवन आराम से गुजार सके. दोनों ही मांग पर मुख्यमंत्री ने जल्द इस पर विचार कर घोषणा करने की बात कही.
सीएम के भेंट मुलाकात पर अरुण साव ने कसा तंज: सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने पौने 5 साल तक जिन युवाओं को प्रताड़ित किया. परेशान किया उनके अधिकारों से को वंचित किया, उनके साथ वादाखिलाफी की, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर,रोजगार के नाम पर झूठ बोला गया. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया. युवा अपना मन बना चुका है. राज्य की भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिाय है. तो मुख्यमंत्री युवा संवाद कर रहे हैं पूरी तरह से सेट संवाद है. यह सेट मुलाकात है, प्रायोजित है. इसका कोई लाभ कांग्रेस को और भूपेश बघेल को नहीं मिलने वाला है, क्योंकि युवाओ ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने वाला है.