बिलासपुर: जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. जिसमे यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया. तेज रफ्तार बस ने खड़े हाइवा को पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे बस में सवार विश्रामपुर भाजपा मंडल के 2 कार्यकर्ताओं सहित ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. 10 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता घायल है. जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. सीएम भूपेश ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों को मुआवजे का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
-
माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।
3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के…
">माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।
3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के…माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।
3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के…
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे थे भाजपा कार्यकर्ता: बस में अंबिकापुर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. जो रायपुर में पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए आ रहे थे. विश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक दल रॉयल बस में सवार होकर रायपुर निकला. अंबिकापुर से रवाना हुई बस तड़के सुबह बेलतरा पहुंची ही थी कि इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने खड़ी हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए. दो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मृतकों के नाम: 30 वर्षीय सजन की इस हादसे में मौत हो गई. जो वार्ड नंबर 04 माझापारा जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर का रहने वाला है. 45 वर्षीय रुकदेव सिंह, जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, 28 साल के अकरम रजा थाना राजपुर जिला बलरामपुर की दर्दनाक मौत हो गई.
भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता और भाजपा मंडल महामंत्री विषंभर यादव की हालत गंभीर है. दोनों सूरजपुर के रहने वाले हैं. इनका इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है.
तेज बारिश और झपकी से हादसे की आशंका: तेज बारिश व बस चालक को झपकी आने से हादसे की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.