जम्मूः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को सेना ने एक रैली आयोजित की गई. इस रैली में 400 से अधिक पूर्व सैनिक और शहींदों के परिजन भी शामिल हुए.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 2019 को 'ईयर ऑफ एनओके' के रूप में मनाने की सेना की पहल के तौर पर उत्तरी कमान के 71 उप क्षेत्र मुख्यालयों में रैली निकाली गयी.
उत्तरी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस के शर्मा भी रैली में शामिल हुए और उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे हमेशा सशस्त्र बल समुदाय के अभिन्न अंग रहेंगे.
पढ़ेंः भारतीय सेना के 'हिम विजय' से घबराया चीन, अरुणाचल युद्धाभ्यास का किया विरोध
प्रवक्ता ने बताया कि रैली शिकायतों के निवारण और पेंशन के वितरण, पूर्व सैनिकों तथा शहीदों की विधवाओं द्वारा लड़े जा रहे भूमि और कानूनी मामलों जैसे मुद्दों में विभिन्न अनियमितताओं को दूर करने पर केंद्रित रही.