ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना की रैली, सैकड़ों पूर्व सैनिक हुए शामिल - सेना की रैली

जम्मू कश्मीर भारतीय सेना ने ईयर ऑफ एनओके को मनाने के लिए एक रैली निकाली. इस रैली में सेना के जवान के साथ सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल हुए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 12:01 AM IST

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को सेना ने एक रैली आयोजित की गई. इस रैली में 400 से अधिक पूर्व सैनिक और शहींदों के परिजन भी शामिल हुए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 2019 को 'ईयर ऑफ एनओके' के रूप में मनाने की सेना की पहल के तौर पर उत्तरी कमान के 71 उप क्षेत्र मुख्यालयों में रैली निकाली गयी.

उत्तरी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस के शर्मा भी रैली में शामिल हुए और उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे हमेशा सशस्त्र बल समुदाय के अभिन्न अंग रहेंगे.

पढ़ेंः भारतीय सेना के 'हिम विजय' से घबराया चीन, अरुणाचल युद्धाभ्यास का किया विरोध

प्रवक्ता ने बताया कि रैली शिकायतों के निवारण और पेंशन के वितरण, पूर्व सैनिकों तथा शहीदों की विधवाओं द्वारा लड़े जा रहे भूमि और कानूनी मामलों जैसे मुद्दों में विभिन्न अनियमितताओं को दूर करने पर केंद्रित रही.

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को सेना ने एक रैली आयोजित की गई. इस रैली में 400 से अधिक पूर्व सैनिक और शहींदों के परिजन भी शामिल हुए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 2019 को 'ईयर ऑफ एनओके' के रूप में मनाने की सेना की पहल के तौर पर उत्तरी कमान के 71 उप क्षेत्र मुख्यालयों में रैली निकाली गयी.

उत्तरी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस के शर्मा भी रैली में शामिल हुए और उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे हमेशा सशस्त्र बल समुदाय के अभिन्न अंग रहेंगे.

पढ़ेंः भारतीय सेना के 'हिम विजय' से घबराया चीन, अरुणाचल युद्धाभ्यास का किया विरोध

प्रवक्ता ने बताया कि रैली शिकायतों के निवारण और पेंशन के वितरण, पूर्व सैनिकों तथा शहीदों की विधवाओं द्वारा लड़े जा रहे भूमि और कानूनी मामलों जैसे मुद्दों में विभिन्न अनियमितताओं को दूर करने पर केंद्रित रही.

ZCZC
PRI NAT NRG
.JAMMU NRG11
JK-RALLY
Hundreds attend veteran and NOK rally in JK's Udhampur

         Jammu, Oct 5 (PTI) Over 400 veterans and the next of kin of martyred soldiers on Saturday attended a rally organised by the Army in Udhampur district of Jammu and Kashmir, a defence spokesman said.
         The rally was conducted by 71 Sub Area headquarters of the Northern Command as a part of the series of Army's initiatives to commemorate 2019 as the 'Year of NoK', the spokesman said.
         Northern Command Headquarters' Chief of Staff, Lt Gen S K Sharma, also attended the rally and felicitated veterans and the martyrs' next of kin, reassuring them that they would always remain inseparable members of the armed forces fraternity.
         The focus of the rally was to address the grievances and resolve various anomalies in issues like disbursement of pension, land and legal cases being confronted by veterans and war widows, the spokesman said.
         He said an awareness campaigns on various placement and welfare schemes for the ex-servicemen and their families were also organised by the officials of Zila Sainik Board, Army Placement Node, Jammu, Department of Pension Disbursement, Udhampur and Resettlement Zone, North.
         It also provided the platform for interaction between veterans and resettlement or pension disbursing agencies in order to pro-actively seek and redress their grievances related to pension, the spokesman said.          
         He said a medical camp to include orthopaedic, opthalmology, ENT and dental care facility by Command Hospital was also organised on the occasion.
         The rally was a major step forward for ameliorating the day-to-day problems of veterans and the NoK, the spokesman said, adding it gave a platform to the war widows and veterans to express their concerns directly to the relevant officials and agencies.          PTI TAS
RAX
RAX
10051928
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.