ETV Bharat / bharat

स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप, UP से लापता हुई 'पीड़िता' - up girl missing after accusing chinmayanand

पूर्व बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है. लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ये आरोप लगाए हैं. जानें पूरा मामला...

स्वामी चिन्मयानंद (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:53 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा के गायब होने की बात भी सामने आई है.

दरअसल, स्वामी चिन्मयानंद पूर्व बीजेपी सांसद हैं. 2014 में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) की सरकार में वे गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक छात्रा शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में कानून की छात्रा है. छात्रा के अभिभावकों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में परिजनों ने कॉलेज के निदेशक और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाए हैं.

मीडिया से बात करते हुए लापता छात्रा के परिजन ने पुलिस पर दबाव में होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में 25 अगस्त की शाम लगभग चार बजे तहरीर दी थी, लेकिन 27 अगस्त तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

लापता छात्रा के परिजन से हुई बातचीत

छात्रा के परिजन ने बताया कि पुलिस गुमशुदगी की अलग तहरीर मांग रही है, जबकि वे पहले ही चिन्मयानंद के खिलाफ तहरीर दे चुके हैं.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन्होंने तहरीर में चिन्मयानंद पर लड़की को गायब करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि अगर छात्रा को कुछ होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी.

उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद पूर्व राजनेता हैं, मंत्री भी रह चुके हैं. पुलिस दबाव में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. पुलिस अधीक्षक से भी भेंट नहीं हो सकी है.

गौरतलब है कि छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर चिन्मयानंद पर आरोप लगाए हैं. इसके बाद से वह लापता बताई जा रही है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा के गायब होने की बात भी सामने आई है.

दरअसल, स्वामी चिन्मयानंद पूर्व बीजेपी सांसद हैं. 2014 में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) की सरकार में वे गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक छात्रा शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में कानून की छात्रा है. छात्रा के अभिभावकों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में परिजनों ने कॉलेज के निदेशक और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाए हैं.

मीडिया से बात करते हुए लापता छात्रा के परिजन ने पुलिस पर दबाव में होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में 25 अगस्त की शाम लगभग चार बजे तहरीर दी थी, लेकिन 27 अगस्त तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

लापता छात्रा के परिजन से हुई बातचीत

छात्रा के परिजन ने बताया कि पुलिस गुमशुदगी की अलग तहरीर मांग रही है, जबकि वे पहले ही चिन्मयानंद के खिलाफ तहरीर दे चुके हैं.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन्होंने तहरीर में चिन्मयानंद पर लड़की को गायब करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि अगर छात्रा को कुछ होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी.

उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद पूर्व राजनेता हैं, मंत्री भी रह चुके हैं. पुलिस दबाव में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. पुलिस अधीक्षक से भी भेंट नहीं हो सकी है.

गौरतलब है कि छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर चिन्मयानंद पर आरोप लगाए हैं. इसके बाद से वह लापता बताई जा रही है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.