नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में माकपा और भाकपा सहित सभी वामदल बृहस्पतिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वामदलों की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम संगठनों की सभी प्रदेश और जिला इकाई देश के सभी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.
बयान के अनुसार इस कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी में भी विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है. इसमें सभी वामदलों के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मंडी हाऊस से शहीदी पार्क तक शांति मार्च का आयोजन किया गया है. इसके पहले मंडी हाऊस पर आयोजित जनसभा को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा सहित अन्य वामदलों और संगठनों के नेता संबोधित करेंगे.
येचुरी ने सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जनविरोधी कानून सीएए का पुरजोर विरोध करने की अपील की, जिससे सरकार को इसे वापस लेने पर मजबूर किया जा सके.
उन्होंने कहा, 'मोदी शाह सरकार ने सीएए और एनसीआर के माध्यम से देश के सामाजिक सौहार्द्र को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है. ये कानून लोगों को धर्म के आधार पर बांटने वाला साबित होगा. सरकार बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली और महिला हिंसा जैसे ज्वलंत मुद्दों से देश की जनता का ध्यान बंटाने के लिये एनआरसी और सीएए का शिगूफा छोड़ा है.'