नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक कर राज्यों के हालात की समीक्षा की. गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद रहे. ठंड के साथ संक्रमण के खतरा बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसको लेकर चेतावनी दी है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि उनकी सरकार सीरम इंसटिट्यूट के लोगों के साथ लगातार संपर्क में है. राज्य में वैक्सीन बांटने के लिए एक टास्क फोर्स भी बनाई गई है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य में कोविड-19 नियंत्रण में है. इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बकाया जीएसटी कर का भुगतान करने की मांग की.
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया, ताकि पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली के कारण होने वाले प्रदूषण से निजात पायी जा सके.दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि कोविड की तीसरी लहर का इतना असर कई कारणों की वजह से पड़ा, जिनमें से सबसे अधिक प्रदूषण जिम्मेदार है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि 10 नवम्बर को शहर में कोविड-19 के सवार्धिक 8600 नए मामले सामने आए थे और उसके बाद से मामले तेजी से कम हो रहे हैं.
कोविड-19 स्थिति को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित अन्य मुख्यमंत्रियों की हो रही बैठक में कोरोना महामारी को लेकर पीएम मोदी गहन चर्चा कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी एक बैठक उन आठ राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. दूसरी बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीका वितरण की रणनीति पर चर्चा संभावित है.
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठकें कर चुके हैं.
देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं. कुछ शहरों में तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है.
केंद्र की ओर से लगातार यह प्रयास भी हो रहे हैं कि जब भी कोरोना का टीका उपलबध होगा, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके.
पढ़ें : 17वीं लोकसभा अभी से इतिहास में दर्ज : प्रधानमंत्री मोदी
भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है.