नई दिल्ली: तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया. पीएम मोदी ने यहां से देश के सभी व्यापारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के जीवन को सुगम करने की बात कही है. साथ ही कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में ईमानदारी और पारदर्शिता बढ़ेगी, तो देश विकास की राह पर अग्रसर होगा.
पीएम मोदी द्वारा कहे गए मुख्य बिंदू:
- हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वो भारत की विजय के लिए कर रहे हैं. हर भारतीय की जिंदगी बदलने के लिए कर रहे हैं.
- आज आपके सुझावों की वजह से ही दैनिक उपयोग की ज्यादातर वस्तुओं पर टैक्स जीरो है. 98 प्रतिशत चीजें 18 प्रतिशत से कम टैक्स के दायरे में है.
- हम कारोबारियों को कर्ज मिलने में बहुत सी दिक्कतों को तकनीक से खत्म कर रहे हैं. अब आपको 59 मिनट लोन पोर्टल से 1 करोड़ तक का लोन एक घंटे से कम समय में मिल रहा है.
- हम जल्द से जल्द इस रैंकिंग में 50वें स्थान पर आना चाहते हैं और इसके लिए छोटे कारोबारियों के लिए व्यापार को आसान कर हम अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं.
- आपके सहयोग से ही देश पिछले 5 सालों में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में 65 स्थानों की छलांग लगाकर विश्व में 77वें स्थान पर आ गया है.
- आज आपके सुझावों की वजह से ही दैनिकों उपयोग की ज्यादातर वस्तुओं पर टैक्स जीरो है. 98 प्रतिशत चीजें 18 प्रतिशत से कम टैक्स के दायरे में है.
- GST आने के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है, आपको कच्चे-पक्के की मजबूरी से मुक्ति मिली है. यही कारण है कि रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या GST आने के बाद करीब दोगुनी हो गयी है.
- हमारे देश में व्यापारियों को मान-सम्मान देने में सरकारी व्यवस्थाओं में कमी रही है और उसके लिए जिम्मेदार पुरानी सरकार में बैठे लोग रहे हैं, क्योंकि उनकी सोच थी कि व्यापारियों को दोष दो और बाकी लोगों को खुश रखो.
- पहले रिटर्न के लिए दर्जनों फॉर्म भरने पड़ते थे, अब घटकर 3-4 हो गए हैं. पहले ये धारणा थी कि सरकार में जो बैठे लोग हैं सिर्फ वहीं ईमानदार हैं, बाकी सब चोर हैं. देश ऐसे नहीं चलता है.
- 2014 में चुनाव से पहले मैंने कहा था कि मैं आऊंगा तो हर दिन एक कानून खत्म करूंगा और आपको खुशी होगी कि पिछले पांच साल में 1,500 कानून खत्म किये हैं. मेरा मकसद ईज ऑफ लिविंग का है.
- पहले देश में कारोबारियों को जंगल के कानूनों और कानूनों के जंगल दोनों से जूझना पड़ता था.
- कांग्रेस के जमाखोरों ने महंगाई के खेल से फायदा उठाया. तोहमत व्यापारी वर्ग पर मढ़ दी थी कि महंगाई व्यापारियों की वजह से होती है.
- आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन में व्यापारियों को लेकर एक धारणा बना दी गयी थी कि देश में जो कुछ गड़बड़ हो रही है वो सिर्फ व्यापारियों की वजह से हो रही है.
- व्यापारी जिस कुशलता से व्यापार चलाता है कि कैसे साधनों का सदुपयोग करके काम किया जा सकता है, हमारे व्यापारी वर्ग की यही साधना है जो सदियों से देश को बहुत कुछ देती आई है.
- मैंने पिछले 5 साल में पूरी ईमानदारी से आपके कारोबार और जीवन को सुगम करने की कोशिश की है. इसलिए मैं चाहता हूं आप सभी टेंशन-फ्री होकर बिना किसी डर के काम करें.
- व्यापारियों ने हमेशा देश के बारे में सोचा है, देश की जरुरत से खुद को जोड़ा है. भामाशाह के संबल ने महाराणा प्रताप की ताकत को दोगुना कर दिया था. ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था.
- देश की अर्थव्यवस्था में जैसे-जैसे ईमानदारी बढ़ती जाएगी, पारदर्शिता बढ़ेगी तो यह देश के विकास में बहुत मददगार होगी.
- बीते 5 साल में जैसे आपने मेरा समर्थन किया, देश को आगे बढ़ाने में मेरा साथ दिया, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं.