श्रीनगर : कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाएं तीन दिन तक निलंबित रहने के बाद शुक्रवार रात से बहाल हो गईं.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नाइकू की मौत के बाद मोबाइल सेवा रोक दी गई थी.
उन्होंने बताया कि सेवाएं बहाल करने का फैसला बेहतर होते हालात को देखते हुए लिया गया.
पढ़ें-देश में 1886 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े
उन्होंने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल करने पर फैसला भी सही समय पर लिया जाएगा.