ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: NH बैन से जुड़ी अफवाहों का गृह मंत्रालय ने खंडन किया - जम्मू-श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग

जम्मू-श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे बैन के चलते उमर अब्दुल्ला सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. सरकार ने सुरक्षा बलों के काफिले की सेफ्टी का हवाला देते हुए यह रोक लगाई है, लेकिन उमर का कहना है कि इस बैन की कोई आवश्यकता ही नहीं है.

प्रदर्शन करते उमर अब्दुल्ला.
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही में लगाए गए यातायात प्रतिबंधों के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन किया है.

पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला द्वारा राजमार्ग बंद करने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है, जो कि गलत है.

सशस्त्र बलों की आवाजाही के लिए राजमार्ग बंद करने पर स्पष्टीकरण देते हुए एमएचए ने कहा कि 12 घंटे की इस अवधि के दौरान पुराने हाईवे और अन्य आंतरिक सड़कों जैसे वैकल्पिक मार्ग आम नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं.

जम्मू-कश्मीर सरकार पहले ही स्पष्ट शब्दों में स्पष्ट कर चुकी है कि सप्ताह में सात दिन में से केवल उचित प्रतिबंध लगाए गए हैं, वह भी सप्ताह में दो दिन 12 घंटे। यह बलों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने और जनता को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए किया गया है।

गृह मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक सप्ताह में केवल दो दिन में 12 घंटे के लिए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं, ताकि आम नागरिकों को असुविधा न हो.

उन्होंने बताया कि पहले भी जम्मू कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा बलों के काफिलों के गुजरने के समय हाईवे बंद किए जाते थे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थ इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं और इस मुद्दे को सनसनीखेज बना रहे हैं.

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. जम्मू-श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम नागरिकों के लिए प्रति सप्ताह दो दिन यातायात बंद रखने का फैसले के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन का वीडियो, देखें

सुरक्षा बलों के काफिले को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने हेतु जम्मू- श्रीनगर- बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम नागरिकों के लिए प्रति सप्ताह दो दिन यातायात बंद रखने का फैसला लिया गया जो कि रविवार को लागू हो गया है.

उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले के खिलाफ लोगों के साथ प्रदर्शन किया. लोगों ने वहां तरह-तरह के नारे-बाजी भी की. लोगों ने कहा कि पीएम मोदी की तानाशाही अब और नहीं चलेगी.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'सरकार को इस फैसले पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए. इस बैन की कोई आवश्यकता नहीं है. पूर्व सेना प्रमुख जनरल मलिक भी कह चुके हैं कि यह बेवकूफी भरा कदम है.'

etv
ट्वीट की तस्वीर.

रविवार को अब्दुल्ला ने एक एक ट्वीट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि 'यह रहा एक और बड़ा काफिला. मैं बस इस बिंदु को उजागर करने की कोशिश कर रहा हूं कि राजमार्ग बंद करने का आदेश देने वालों ने अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया है. अगर यह काफिला आज राजमार्ग पर सुरक्षित है तो यह कल (रविवार को) महफूज नहीं क्यों नहीं था और बुधवार को क्यों नहीं होगा?'

उन्होंने कहा, 'राजमार्ग को आम यातायात के लिए बंद किए बिना सुरक्षा बलों के काफिले के गुजरने के लिए यह सोमवार को सुरक्षित है तो यह बुधवार और रविवार को क्यों नहीं है? सेना के ‘असुरक्षित’ दिनों में गुजरने से ज्यादा इस आदेश की निरर्थकता से कुछ साबित नहीं होता है. सड़क राजमार्ग का हिस्सा है.'

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही में लगाए गए यातायात प्रतिबंधों के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन किया है.

पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला द्वारा राजमार्ग बंद करने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है, जो कि गलत है.

सशस्त्र बलों की आवाजाही के लिए राजमार्ग बंद करने पर स्पष्टीकरण देते हुए एमएचए ने कहा कि 12 घंटे की इस अवधि के दौरान पुराने हाईवे और अन्य आंतरिक सड़कों जैसे वैकल्पिक मार्ग आम नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं.

जम्मू-कश्मीर सरकार पहले ही स्पष्ट शब्दों में स्पष्ट कर चुकी है कि सप्ताह में सात दिन में से केवल उचित प्रतिबंध लगाए गए हैं, वह भी सप्ताह में दो दिन 12 घंटे। यह बलों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने और जनता को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए किया गया है।

गृह मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक सप्ताह में केवल दो दिन में 12 घंटे के लिए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं, ताकि आम नागरिकों को असुविधा न हो.

उन्होंने बताया कि पहले भी जम्मू कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा बलों के काफिलों के गुजरने के समय हाईवे बंद किए जाते थे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थ इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं और इस मुद्दे को सनसनीखेज बना रहे हैं.

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. जम्मू-श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम नागरिकों के लिए प्रति सप्ताह दो दिन यातायात बंद रखने का फैसले के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन का वीडियो, देखें

सुरक्षा बलों के काफिले को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने हेतु जम्मू- श्रीनगर- बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम नागरिकों के लिए प्रति सप्ताह दो दिन यातायात बंद रखने का फैसला लिया गया जो कि रविवार को लागू हो गया है.

उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले के खिलाफ लोगों के साथ प्रदर्शन किया. लोगों ने वहां तरह-तरह के नारे-बाजी भी की. लोगों ने कहा कि पीएम मोदी की तानाशाही अब और नहीं चलेगी.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'सरकार को इस फैसले पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए. इस बैन की कोई आवश्यकता नहीं है. पूर्व सेना प्रमुख जनरल मलिक भी कह चुके हैं कि यह बेवकूफी भरा कदम है.'

etv
ट्वीट की तस्वीर.

रविवार को अब्दुल्ला ने एक एक ट्वीट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि 'यह रहा एक और बड़ा काफिला. मैं बस इस बिंदु को उजागर करने की कोशिश कर रहा हूं कि राजमार्ग बंद करने का आदेश देने वालों ने अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया है. अगर यह काफिला आज राजमार्ग पर सुरक्षित है तो यह कल (रविवार को) महफूज नहीं क्यों नहीं था और बुधवार को क्यों नहीं होगा?'

उन्होंने कहा, 'राजमार्ग को आम यातायात के लिए बंद किए बिना सुरक्षा बलों के काफिले के गुजरने के लिए यह सोमवार को सुरक्षित है तो यह बुधवार और रविवार को क्यों नहीं है? सेना के ‘असुरक्षित’ दिनों में गुजरने से ज्यादा इस आदेश की निरर्थकता से कुछ साबित नहीं होता है. सड़क राजमार्ग का हिस्सा है.'

गुर्जर आंदोलन के प्रमुख और राजस्थान के किसान नेता किरोड़ी सिंह बैसल और उनके पुत्र प्रवीण सिंह बैसलआ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,हालांकि बैसल इससे पहले भी एकबार भाजपा में राह चुके हैं मगर टैब अपनी मांगे पूरी नही होने की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी
बैसला ने पार्टी जॉइन करने से पहले अमितशाह से उनके घर पर मुलाकात भी की इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर बाद में केंद्रीय मंत्री ने प्रकाश जावड़ेकर ने दी जब उन्होंने पिता और पुत्र दोनों को विधिवत पार्टी जॉइन करवाया
इस मौके पर किरोड़ी सिंह बैसल ने कहा कि भाजपा उनके दिल मे शुरू से ही है और वो हमेशा से इसी विचारधारा के साथ हैं उन्होंने ये भी कहा कि वो नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित हैं और मिलकर काम करेंगे उन्हें किसी प्रकार के पद1 का कोई लालच नही
Last Updated : Apr 10, 2019, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.