राजस्थान से दूसरे राज्यों में जाने के लिए बसों का इंतजाम
राजस्थान के बाड़मेर जिले में काम कर रहे यूपी-बिहार के 6 हजार लोगों को राजस्थान रोडवेज की बसें राज्य की सीमा तक छोड़कर आएंगी. जिसके लिए 15 बसों को तैयार किया गया है. साथ ही रोडवेज के चालक और परिचालक भी ड्यूटी पर लौटे आए हैं.
बता दें कि बाहरी राज्यों के लोग जो लॉकडाउन के चलते अपने पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाहरी राज्यों के लोगों को परेशानियों को देखते हुए रोडवेज को आदेश जारी कर ऐसे लोगों को राजस्थान की सीमा तक छोड़ने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह बाड़मेर में भी यूपी-बिहार के 6 हजार लोग हैं, जो अपने घरों की तरफ जाना चाहते हैं. जिसके लिए बाड़मेर आगार ने बसों की व्यवस्था की गई हैं.
बाड़मेर आगार की 15 बसें अभी तैयार की गई है, जिसको लेकर रोडवेज ने अपनी बसों के चालकों और परिचालकों को आदेश जारी कर ड्यूटी पर बुला लिया है, ताकि बाहरी राज्यों के लोगों को उनके गंतव्य स्थल पहुंचाया जा सके.