ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : घाटी के आठ जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल - इंटरनेट सेवा

जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन द्वारा निलंबित किए जाने के छह दिन बाद मंगलवार को कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है.

jk-2g-internet-service-restored
कश्मीर के 10 में से आठ जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल
author img

By

Published : May 12, 2020, 9:47 AM IST

Updated : May 12, 2020, 10:55 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले को छोड़कर समूची कश्मीर घाटी में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने अपने 11 मई के आदेश में पुलवामा और शोपियां जिलों को छोड़कर घाटी के अन्य हिस्सो में डाटा सेवा को बहाल करने के आदेश दिए.

कश्मीर के दस में से आठ जिलों में सोमवार देर रात 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई. इस बीच, इंटरनेट सुविधा की बहाली के बाद शॉर्ट सर्विस मैसेजिंग (एसएमएस) ने भी अब काम करना शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते एक मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था. सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया, जिसके बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.

पढ़ें : जामिया: जम्मू-कश्मीर के छात्र घर के लिए हुए रवाना, स्पेशल बस से भेजे गए छात्र

हालांकि, छह मई के तीन दिन बाद अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के इलाकों को छोड़कर सर्विस प्रोवाइडर के सभी कनेक्शनों पर इंटरनेट सर्विस के बिना मोबाइल सेवाओं को बहाल कर दिया था.

4G सेवा बहाल करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
इससे पहले सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के आदेश देने से इनकार कर दिया था और याचिका की दलीलों पर विचार के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय विशेष समिति गठित करने का आदेश दिया था.

दूसरी तरफ, जम्मू कश्मीर में 4जी सेवा बहाल करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिना देरी किए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने को कहा है. न्यायालय के सोमवार को आए फैसले के मुताबिक, गृह सचिव, दूरसंचार सचिव और जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव कमेटी में शामिल होंगे.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल 4जी इंटरनेट बहाली करने का आदेश देने से इनकार कर दिया है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले को छोड़कर समूची कश्मीर घाटी में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने अपने 11 मई के आदेश में पुलवामा और शोपियां जिलों को छोड़कर घाटी के अन्य हिस्सो में डाटा सेवा को बहाल करने के आदेश दिए.

कश्मीर के दस में से आठ जिलों में सोमवार देर रात 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई. इस बीच, इंटरनेट सुविधा की बहाली के बाद शॉर्ट सर्विस मैसेजिंग (एसएमएस) ने भी अब काम करना शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते एक मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था. सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया, जिसके बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.

पढ़ें : जामिया: जम्मू-कश्मीर के छात्र घर के लिए हुए रवाना, स्पेशल बस से भेजे गए छात्र

हालांकि, छह मई के तीन दिन बाद अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के इलाकों को छोड़कर सर्विस प्रोवाइडर के सभी कनेक्शनों पर इंटरनेट सर्विस के बिना मोबाइल सेवाओं को बहाल कर दिया था.

4G सेवा बहाल करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
इससे पहले सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के आदेश देने से इनकार कर दिया था और याचिका की दलीलों पर विचार के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय विशेष समिति गठित करने का आदेश दिया था.

दूसरी तरफ, जम्मू कश्मीर में 4जी सेवा बहाल करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिना देरी किए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने को कहा है. न्यायालय के सोमवार को आए फैसले के मुताबिक, गृह सचिव, दूरसंचार सचिव और जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव कमेटी में शामिल होंगे.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल 4जी इंटरनेट बहाली करने का आदेश देने से इनकार कर दिया है.

Last Updated : May 12, 2020, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.