नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. देश में संक्रमण के 1,82,143 मामले हैं.
डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार, रविवार रात साढ़े दस बजे तक दुनियाभर में संक्रमण के 59,34,936 मामले हैं और 3,67,166 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है.
डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत कोविड-19 से सातवां सबसे अधिक प्रभावित देश है.
अमेरिका संक्रमण के 17,16,078 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है, जबकि 1,82,143 मामलों के साथ भारत सातवें स्थान पर है. जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के1,81,482 , तुर्की में 1,63,103 और ईरान में1,48,950 मामले हैं.
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना : अब तक कुल 1.90 लाख से ज्यादा मामले, मृतकों का आंकड़ा 5,394 पहुंचा
इस पर भी एक नजर : आज से देश हो रहा 'अनलॉक', जानें किस पर है पाबंदी और किस पर है छूट