ETV Bharat / bharat

कोरोना LIVE : पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,512 मामले, कुल आंकड़ा 36 लाख के पार - कोविड 19 से मौत

etv bharat
कोरोना वायरस लाइव
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 9:09 PM IST

19:57 August 31

पंजाब में पिछले 24 घंटों में 50 की मौत

पंजाब में कोरोना के आंकड़ें
पंजाब में कोरोना के आंकड़ें

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,541 नए मामले मिले, 1,280 लोग ठीक हो गए और 50 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 15,512 एक्टिव केस हैं, 37,027 ठीक हो चुके और 1453 की मौत हो चुकी है. 

19:31 August 31

जम्मू-कश्मीर में 535 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मामले
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मामले

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 535 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तब 37,698 केस आए हैं जिसमें 29,015 लोग ठीक हो गए, 703 लोगों की मौत हो गई और 7,980 लोगों का इलाज चल रहा है. 

17:44 August 31

महाराष्ट्र में विट्ठल मंदिर में प्रवेश की अनुमति

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में प्रशासन ने सोमवार को प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन अघड़ी और वारकरियों (तीर्थयात्रियों) के सदस्यों को भगवान विट्ठल मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें अगले आठ दिनों में सभी धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने का आश्वासन दिया है.

17:40 August 31

उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव

Minister Mohsin Raza Corona positive
मंत्री मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं. योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

17:38 August 31

पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर तक लॉकडाउन

etv bharat
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की जानकारी

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सात, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण बंदी रहेगी. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन को 30 सितंबर तक बढ़ाया जाएगा.

राज्य सरकार ने पहले ही सितंबर में इन तारीखों पर पूर्ण बंदी की घोषणा की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने हाल में जारी 'अनलॉक-4' के दिशा-निर्देशों यह स्पष्ट किया था कि राज्य बिना पूर्व परामर्श के स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं कर सकते.

13:57 August 31

24 घंटों में आए मामलों में 43 फीसदी इन राज्यों से-

पिछले 24 घंटे में सामने आए 78,512 मामलों में से 43% सिर्फ 3 राज्यों- महाराष्ट्र(करीब 21%), आंध्र प्रदेश(13.5%) और कर्नाटक(11.27%) से हैं. 

10:08 August 31

तेलंगाना में 1,873 नए मामले

etv bharat
तेलंगाना कोरोना अपडेट

तेलंगाना में 30 अगस्त को 1,873 नए मामले, 1,849 रिकवरी मामले और 9 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,963 हो गई है, जिसमें 31,299 सक्रिय मामले, 92,837 रिकवरी मामले और 827 मौतें शामिल हैं. 

09:41 August 31

राजस्थान : अनलॉक-4 की गाइडलाइन

राजस्थान सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी की. इसके मुताबिक 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. 21 सितंबर से कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर कक्षा 9वीं-12वीं के विद्यार्थियों को अपनी मर्जी से स्कूल जाकर ​अध्यापकों से मार्गदर्शन लेने की अनुमति होगी, इसके लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी.

09:38 August 31

कुल 4,23,07,914 टेस्ट

etv bharat
टेस्टिंग को लेकर आईसीएमआर ने साझा की जानकारी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि 30 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

06:54 August 31

कर्नाटक : कोरोना संक्रमण के 8,852 नए मामले 

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के और 8,852 मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,928 हो गई. अस्पतालों से 7,101 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 88,091 तक पहुंच गया.

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में से 2,42,229 ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 106 लोगों की मौत हो गई। राज्य में आठ मार्च से लेकर अब तक 5,589 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. 

05:58 August 31

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,512 नए मामले सामने आए हैं और 971 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,21,246 हो चुके हैं. इनमें से 27,74,802 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,81,975 हो चुकी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 64,469 हो गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 7,80,689
आंध्रप्रदेश 4,24,767
तमिलनाडु 4,22,058
कर्नाटक 3,35,928
उत्तर प्रदेश 2,25,632

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 24,399
तमिलनाडु 7,231
कर्नाटक 5,589
दिल्ली 4,426
आंध्र प्रदेश 3,884

आपको बता दें कि इससे पहले मंत्रालय ने जानकारी दी कि महामारी के शिकार हुए मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.61 प्रतिशत हो गई है और इससे होने वाली मृत्यु दर घटकर 1.79 प्रतिशत रह गई है. 

कोविड-19 से हुई हालिया मौतों में 328 मरीज महाराष्ट्र और 115 कर्नाटक के थे. 

इसके अलावा तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 62, पश्चिम बंगाल के 53, पंजाब के 41, मध्य प्रदेश के 22, झारखंड के 16, दिल्ली के 15, ओडिशा के 14, गुजरात और राजस्थान के 13-13, पुडुचेरी के 12 और छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड के 11-11 मरीजों की मौत हो गई. 

कोविड-19 से तेलंगाना में 10, हरियाणा में नौ, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में लद्दाख और त्रिपुरा में चार-चार, असम, गोवा और बिहार में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दो और हिमाचल प्रदेश तथा मणिपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया. 

अब तक हुई कोविड-19 से मरने वाले कुल 63,498 लोगों में से महाराष्ट्र के 24,103 मरीज थे. 

इसके अलावा तमिलनाडु के 7,137, कर्नाटक के 5,483, दिल्ली के 4,404, आंध्र प्रदेश के 3,796, उत्तर प्रदेश के 3,365, पश्चिम बंगाल के 3,126, गुजरात के 2,989 और पंजाब के 1,348 मरीजों ने कोविड-19 से जान गंवाई. 

इस महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1,345, राजस्थान में 1,030, तेलंगाना में 818, जम्मू कश्मीर में 685, हरियाणा में 670, बिहार में 561, ओडिशा में 470, झारखंड में 397, असम में 289, केरल में 280, छत्तीसगढ़ में 262 और उत्तराखंड में 250 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. 

इसके अतिरिक्त पुडुचेरी में 211, गोवा में 178, त्रिपुरा में 98, चंडीगढ़ में 45, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 44, हिमाचल प्रदेश में 34, लद्दाख में 32, मणिपुर में 28, मेघालय में 10, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में 70 प्रतिशत ऐसे मरीज थे जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं. 

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आईसीएमआर से आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है. 

19:57 August 31

पंजाब में पिछले 24 घंटों में 50 की मौत

पंजाब में कोरोना के आंकड़ें
पंजाब में कोरोना के आंकड़ें

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,541 नए मामले मिले, 1,280 लोग ठीक हो गए और 50 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 15,512 एक्टिव केस हैं, 37,027 ठीक हो चुके और 1453 की मौत हो चुकी है. 

19:31 August 31

जम्मू-कश्मीर में 535 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मामले
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मामले

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 535 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तब 37,698 केस आए हैं जिसमें 29,015 लोग ठीक हो गए, 703 लोगों की मौत हो गई और 7,980 लोगों का इलाज चल रहा है. 

17:44 August 31

महाराष्ट्र में विट्ठल मंदिर में प्रवेश की अनुमति

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में प्रशासन ने सोमवार को प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन अघड़ी और वारकरियों (तीर्थयात्रियों) के सदस्यों को भगवान विट्ठल मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें अगले आठ दिनों में सभी धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने का आश्वासन दिया है.

17:40 August 31

उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव

Minister Mohsin Raza Corona positive
मंत्री मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं. योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

17:38 August 31

पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर तक लॉकडाउन

etv bharat
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की जानकारी

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सात, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण बंदी रहेगी. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन को 30 सितंबर तक बढ़ाया जाएगा.

राज्य सरकार ने पहले ही सितंबर में इन तारीखों पर पूर्ण बंदी की घोषणा की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने हाल में जारी 'अनलॉक-4' के दिशा-निर्देशों यह स्पष्ट किया था कि राज्य बिना पूर्व परामर्श के स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं कर सकते.

13:57 August 31

24 घंटों में आए मामलों में 43 फीसदी इन राज्यों से-

पिछले 24 घंटे में सामने आए 78,512 मामलों में से 43% सिर्फ 3 राज्यों- महाराष्ट्र(करीब 21%), आंध्र प्रदेश(13.5%) और कर्नाटक(11.27%) से हैं. 

10:08 August 31

तेलंगाना में 1,873 नए मामले

etv bharat
तेलंगाना कोरोना अपडेट

तेलंगाना में 30 अगस्त को 1,873 नए मामले, 1,849 रिकवरी मामले और 9 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,963 हो गई है, जिसमें 31,299 सक्रिय मामले, 92,837 रिकवरी मामले और 827 मौतें शामिल हैं. 

09:41 August 31

राजस्थान : अनलॉक-4 की गाइडलाइन

राजस्थान सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी की. इसके मुताबिक 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. 21 सितंबर से कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर कक्षा 9वीं-12वीं के विद्यार्थियों को अपनी मर्जी से स्कूल जाकर ​अध्यापकों से मार्गदर्शन लेने की अनुमति होगी, इसके लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी.

09:38 August 31

कुल 4,23,07,914 टेस्ट

etv bharat
टेस्टिंग को लेकर आईसीएमआर ने साझा की जानकारी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि 30 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

06:54 August 31

कर्नाटक : कोरोना संक्रमण के 8,852 नए मामले 

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के और 8,852 मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,928 हो गई. अस्पतालों से 7,101 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 88,091 तक पहुंच गया.

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में से 2,42,229 ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 106 लोगों की मौत हो गई। राज्य में आठ मार्च से लेकर अब तक 5,589 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. 

05:58 August 31

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,512 नए मामले सामने आए हैं और 971 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,21,246 हो चुके हैं. इनमें से 27,74,802 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,81,975 हो चुकी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 64,469 हो गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 7,80,689
आंध्रप्रदेश 4,24,767
तमिलनाडु 4,22,058
कर्नाटक 3,35,928
उत्तर प्रदेश 2,25,632

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 24,399
तमिलनाडु 7,231
कर्नाटक 5,589
दिल्ली 4,426
आंध्र प्रदेश 3,884

आपको बता दें कि इससे पहले मंत्रालय ने जानकारी दी कि महामारी के शिकार हुए मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.61 प्रतिशत हो गई है और इससे होने वाली मृत्यु दर घटकर 1.79 प्रतिशत रह गई है. 

कोविड-19 से हुई हालिया मौतों में 328 मरीज महाराष्ट्र और 115 कर्नाटक के थे. 

इसके अलावा तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 62, पश्चिम बंगाल के 53, पंजाब के 41, मध्य प्रदेश के 22, झारखंड के 16, दिल्ली के 15, ओडिशा के 14, गुजरात और राजस्थान के 13-13, पुडुचेरी के 12 और छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड के 11-11 मरीजों की मौत हो गई. 

कोविड-19 से तेलंगाना में 10, हरियाणा में नौ, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में लद्दाख और त्रिपुरा में चार-चार, असम, गोवा और बिहार में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दो और हिमाचल प्रदेश तथा मणिपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया. 

अब तक हुई कोविड-19 से मरने वाले कुल 63,498 लोगों में से महाराष्ट्र के 24,103 मरीज थे. 

इसके अलावा तमिलनाडु के 7,137, कर्नाटक के 5,483, दिल्ली के 4,404, आंध्र प्रदेश के 3,796, उत्तर प्रदेश के 3,365, पश्चिम बंगाल के 3,126, गुजरात के 2,989 और पंजाब के 1,348 मरीजों ने कोविड-19 से जान गंवाई. 

इस महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1,345, राजस्थान में 1,030, तेलंगाना में 818, जम्मू कश्मीर में 685, हरियाणा में 670, बिहार में 561, ओडिशा में 470, झारखंड में 397, असम में 289, केरल में 280, छत्तीसगढ़ में 262 और उत्तराखंड में 250 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. 

इसके अतिरिक्त पुडुचेरी में 211, गोवा में 178, त्रिपुरा में 98, चंडीगढ़ में 45, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 44, हिमाचल प्रदेश में 34, लद्दाख में 32, मणिपुर में 28, मेघालय में 10, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में 70 प्रतिशत ऐसे मरीज थे जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं. 

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आईसीएमआर से आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है. 

Last Updated : Aug 31, 2020, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.