ETV Bharat / bharat

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, मरने वालों की संख्या 120 के पार - पटना में बाढ़

उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले चार दिन से भारी बारिश हो रही है. वर्षाजनित हादसे से दोनों राज्यों में मिलाकर 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पटना का हाल बेहाल है पूरे शहर जलमग्न हो गया है. बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. जाने विस्तार से....

बाढ़ से सुरक्षित स्थान पर जाते लोग
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:38 PM IST

नई दिल्लीः पिछले चार दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण उत्तरप्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. देश भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा मौत उत्तरप्रदेश में हुई है. तो वहीं पटना में लोग घर छोड़कर पलायन करना शुरू कर दिए हैं.

बिहार

बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं.

बिहार में भारी बारिश,

बिहार में भारी बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना व्यक्त की और राज्य सरकार ने इसको लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

बिहार में बाढ़ का कहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से मांगी मदद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से मदद के लिए दो हेलीकॉप्टर मांगा है. इससे वह बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल सकें. इसके आलावा सरकार से कोल इंडिया में जल जलाव को निकालने के लिए पंप की मांग किया है.

भारी बारिश से पटना हुआ पानी-पानी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाताओं से कहा, हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं.

etv bharat
रेलवे पटरी पर भरा पानी
45 वर्षों के बाद पटना में बाढ़ जैसे हालात

राजधानी पटना में 45 वर्षों के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि बारिश के पानी ने लोगों को जल कैदी बना दिया है. पटना पुलिस मुख्यालय में हालात की गंभीरता के मद्देनजर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर खोला गया है. कई लोगों ने जलजमाव की ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी थी. लोग बताते हैं कि 1975 में भी पटना कुछ ऐसे ही हालात से रू-ब-रू हुआ था.

etv bharat
जान जोखिम में डालकर सुरक्षित स्थान पर जाता बच्चा

विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. पटना के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर आया है. जिसकी वजह से काम करने आने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पटना जीपीओ कार्यालय, निबंधन कार्यालय, पटना पीएमसीएच समेत कई सरकारी संस्थानों में भी पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः देशभर में भारी बारिश से 120 से ज्यादा की मौत, कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

बाढ़ से प्रभावित जिले

प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसमें समस्तीपुर, भागलपुर, भोजपुर, सुपौल, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, मधुबनी, खगड़िया, बांका, सारण, मुंगेर, भभुआ, नालंदा और जमुई शामिल हैं.

अलर्ट पर बिहार

बारिश से पटना समेत राज्य के कई जिलों में अलर्ट है. स्थिति और गंभीर होने की आशंका है. पटना समेत पूर्णिया, वैशाली, बांका, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, बेगूसराय और लखीसराय में अलर्ट जारी है.

उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है.राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले शनिवार को 25 और शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले के दिनों में 36 लोगों की मौत हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिवारों को चार चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने आला आधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिलों का निरीक्षण कर बाढ़ से पीड़ित लोगों को हर संभव मदद करे.

पढ़ेंः उत्तर भारत में भारी बारिश: चार राज्यों में 48 लोगों की मौत, बिहार में जनजीवन प्रभावित

उत्तरप्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित जिले

बाढ़ प्रभावित जिलों में गाजीपुर, चंदौली, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, बलिया, फतेहपुर, अयोध्या और रायबरेली, प्रयागराज हैं.
केंद्रीय जल आयोग के अपर गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने कहा कि घाघरा और शारदा नदी कई स्थानों पर सामान्य जल स्तर से ऊपर बह रही हैं.

नई दिल्लीः पिछले चार दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण उत्तरप्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. देश भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा मौत उत्तरप्रदेश में हुई है. तो वहीं पटना में लोग घर छोड़कर पलायन करना शुरू कर दिए हैं.

बिहार

बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं.

बिहार में भारी बारिश,

बिहार में भारी बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना व्यक्त की और राज्य सरकार ने इसको लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

बिहार में बाढ़ का कहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से मांगी मदद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से मदद के लिए दो हेलीकॉप्टर मांगा है. इससे वह बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल सकें. इसके आलावा सरकार से कोल इंडिया में जल जलाव को निकालने के लिए पंप की मांग किया है.

भारी बारिश से पटना हुआ पानी-पानी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाताओं से कहा, हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं.

etv bharat
रेलवे पटरी पर भरा पानी
45 वर्षों के बाद पटना में बाढ़ जैसे हालात

राजधानी पटना में 45 वर्षों के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि बारिश के पानी ने लोगों को जल कैदी बना दिया है. पटना पुलिस मुख्यालय में हालात की गंभीरता के मद्देनजर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर खोला गया है. कई लोगों ने जलजमाव की ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी थी. लोग बताते हैं कि 1975 में भी पटना कुछ ऐसे ही हालात से रू-ब-रू हुआ था.

etv bharat
जान जोखिम में डालकर सुरक्षित स्थान पर जाता बच्चा

विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. पटना के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर आया है. जिसकी वजह से काम करने आने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पटना जीपीओ कार्यालय, निबंधन कार्यालय, पटना पीएमसीएच समेत कई सरकारी संस्थानों में भी पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः देशभर में भारी बारिश से 120 से ज्यादा की मौत, कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

बाढ़ से प्रभावित जिले

प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसमें समस्तीपुर, भागलपुर, भोजपुर, सुपौल, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, मधुबनी, खगड़िया, बांका, सारण, मुंगेर, भभुआ, नालंदा और जमुई शामिल हैं.

अलर्ट पर बिहार

बारिश से पटना समेत राज्य के कई जिलों में अलर्ट है. स्थिति और गंभीर होने की आशंका है. पटना समेत पूर्णिया, वैशाली, बांका, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, बेगूसराय और लखीसराय में अलर्ट जारी है.

उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है.राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले शनिवार को 25 और शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले के दिनों में 36 लोगों की मौत हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिवारों को चार चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने आला आधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिलों का निरीक्षण कर बाढ़ से पीड़ित लोगों को हर संभव मदद करे.

पढ़ेंः उत्तर भारत में भारी बारिश: चार राज्यों में 48 लोगों की मौत, बिहार में जनजीवन प्रभावित

उत्तरप्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित जिले

बाढ़ प्रभावित जिलों में गाजीपुर, चंदौली, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, बलिया, फतेहपुर, अयोध्या और रायबरेली, प्रयागराज हैं.
केंद्रीय जल आयोग के अपर गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने कहा कि घाघरा और शारदा नदी कई स्थानों पर सामान्य जल स्तर से ऊपर बह रही हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.