हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने में विफल रहे हैं.
ओवैसी ने एक संवाददाता सम्मेलन में मीडियाकर्मियों से कहा, 'पीएम मोदी से आशाएं न रखें कि वह आपको वायरस से बचाएंगे. हाथ से ताली बजाने या दीया जलाने से वायरस के प्रसार से बचाव नहीं होगा. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रही है.'
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन असंवैधानिक और अनियोजित था. इसे मोदी सरकार ने ऐसे समय में लागू किया था, जब केवल 500 के करीब लोग ही वायरस के संपर्क में आए थे और अब लाखों लोग इससे प्रभावित हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जब करोड़ों प्रवासी मजदूर अपने राज्यों में वापस आ गए हैं, तब लॉकडाउन हटाया जा रहा है.
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि रेल यात्राओं में मारे गए 85 मजदूरों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? ये सभी ओबीसी, अनुसूचित जनजाति के हैं.
पढ़ें - राहुल का शाह पर तंज, 'दिल के खुश रखने को, 'शाह-यद' ये ख्याल अच्छा है'
उन्होंने कहा कि एक पत्रकार कल मर गया. कौन उनके बारे में बात करेगा? सरकार केवल एक हाथी के बारे में बात करती है. सरकार केवल सुर्खियों के प्रबंधन में रुचि रखती है.
वहीं भारत और चीनी सेनाओं के बीच हुए गतिरोध को लेकर औवेसी ने कहा, 'हमारी सेना और पीएलए एक दूसरे से बात कर रहे हैं. सरकार को देश को बताना चाहिए कि वह चीनियों से क्या बात कर रही है. वह क्यों शर्मिंदा है और चुप्पी बनाए हुए है? क्या वह हमें बता सकती है कि लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर चीनी सेना ने कब्जा कर लिया है.'