ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया 3' की बढ़ी डिमांड, अब रात 1 और 3 बजे भी होंगे कार्तिक आर्यन की फिल्म के शो - BHOOL BHULAIYAA 3

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की बढ़ती डिमांड के चलते अब इसके 1 am और 3 am शो होंगे.

Bhool Bhulaiyaa 3 special show
भूल भुलैया 3 स्पेशल शो (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 2, 2024, 7:09 PM IST

मुंबई: अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 ने अपनी हॉरर-कॉमेडी से मुंबई को मोहित कर दिया है. मुंबईकर अब फिल्म के लिए क्रेजी हो गए हैं,. इसीलिए देर रात तक इसकी स्क्रीनिंग की जा रही है. 1 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. डिमांड इतनी बढ़ गई है कि मुंबई के सिनेमाघरों में रात 1 बजे और 3 बजे तक स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. 1 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी सीरीज की तीसरी फिल्म है और इसके मिडनाइट शो की दर्शकों के बीच डिमांड बढ़ गई है.

मुंबई में स्पेशल शो

भूल भुलैया 3 का इस फ्रैंचाइज के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 में रूह बाबा की भूमिका निभाई थी. उन्होंने भूल भुलैया 3 में अपनी इसी भूमिका को दोहराया है. कार्तिक आर्यन के साथ, फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव और कई अन्य कलाकार भी हैं. भूल भुलैया 3 दिवाली, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

दर्शकों का मिल रहा पॉजीटिव रिस्पॉन्स

बता दें भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में सिंघम अगेन के साथ रिलीज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भूल भुलैया 3 को चार सितारा रेटिंग दी है, उन्होंने लिखा, 'एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका, हॉरर, कॉमेडी, टेरिफिक सस्पेंस. एक्स रिव्यू की बात करें तो दर्शकों ने कार्तिक आर्यन की फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स दिया है. लेकिन यह आने वाले दिनों पर डिपेंड करेगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के साथ रिलीज होने पर दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर कैसा असर पड़ता है.

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म के पहले दिन ही सिद्धीविनायक मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और बप्पा को धन्यवाद दिया. कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे मंदिर में बप्पा के दर्शन कर रहे हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'थैंक्यू बप्पा फॉर माय बिगेस्ट फ्राइडे. ग्रेटिट्यूड'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 ने अपनी हॉरर-कॉमेडी से मुंबई को मोहित कर दिया है. मुंबईकर अब फिल्म के लिए क्रेजी हो गए हैं,. इसीलिए देर रात तक इसकी स्क्रीनिंग की जा रही है. 1 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. डिमांड इतनी बढ़ गई है कि मुंबई के सिनेमाघरों में रात 1 बजे और 3 बजे तक स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. 1 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी सीरीज की तीसरी फिल्म है और इसके मिडनाइट शो की दर्शकों के बीच डिमांड बढ़ गई है.

मुंबई में स्पेशल शो

भूल भुलैया 3 का इस फ्रैंचाइज के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 में रूह बाबा की भूमिका निभाई थी. उन्होंने भूल भुलैया 3 में अपनी इसी भूमिका को दोहराया है. कार्तिक आर्यन के साथ, फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव और कई अन्य कलाकार भी हैं. भूल भुलैया 3 दिवाली, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

दर्शकों का मिल रहा पॉजीटिव रिस्पॉन्स

बता दें भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में सिंघम अगेन के साथ रिलीज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भूल भुलैया 3 को चार सितारा रेटिंग दी है, उन्होंने लिखा, 'एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका, हॉरर, कॉमेडी, टेरिफिक सस्पेंस. एक्स रिव्यू की बात करें तो दर्शकों ने कार्तिक आर्यन की फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स दिया है. लेकिन यह आने वाले दिनों पर डिपेंड करेगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के साथ रिलीज होने पर दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर कैसा असर पड़ता है.

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म के पहले दिन ही सिद्धीविनायक मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और बप्पा को धन्यवाद दिया. कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे मंदिर में बप्पा के दर्शन कर रहे हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'थैंक्यू बप्पा फॉर माय बिगेस्ट फ्राइडे. ग्रेटिट्यूड'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.