ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने किया एरियल सीडिंग - UH3H हेलीकॉप्टर

विशाखापट्नम और उसके आसपास के स्थानों को हरा भरा करने के लिए भारतीय नौसेना ग्रेटर विशाखापट्नम नगर निगम (जीवीएमसी) के साथ विशाखापट्नम में हेलीकॉप्टरों की मदद से एरियल सीडिंग की जा रही है.

Aerial Seeding
एरियल सीडिंग
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:26 AM IST

विशाखापट्नम : भारतीय नौसेना ग्रेटर विशाखापट्नम नगर निगम (जीवीएमसी) के साथ मिलकर विशाखापट्नम में एरियल सीडिंग (विमान या ड्रोन से बीजों का छिड़काव) का कार्य कर रही है. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम और उसके आसपास की जगहों को हरा भरा करने के उद्देश्य से जीवीएमसी की ओर से यह नेक पहल की गई है.

इस दौरान राज्यसभा सांसद, विजया साईं रेड्डी और वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईएनसी ने उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई. इसके बाद दो टन बीजों के साथ दो UH3H हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार को एरियल सीडिंग की.

Indian Navy involved in the program
कार्यक्रम में शामिल भारतीय नौसेना

पढ़ें - कर्नाटक : 'पांडवों का विक' नाम से जाना जाता है करिकालु मारा पेड़

नौसेना के हेलीकॉप्टरों में 50,000 बीजों वाली बॉल लगाई जाएगी. जीवीएमसी द्वारा चुने गए पांच स्थानों में 6.25 टन सीड बॉल फेंके जाएंगे. इन स्थानों में पेदागंतीयाडा, अग्नमपुदी, नायडू थोटा, चिनमुशिदीवाड़ा, और भीमिली के पावुरालकोंडा को शामिल किया गया है. इस स्थान पर सड़क मार्ग से पहुंच पाना बेहद कठिन हैं इसलिए यहां ईएनसी की सहायता से एयर सीडिंग की गई.

Aerial Seeding
एरियल सीडिंग से पहले कार्यक्रम

विशाखापट्नम : भारतीय नौसेना ग्रेटर विशाखापट्नम नगर निगम (जीवीएमसी) के साथ मिलकर विशाखापट्नम में एरियल सीडिंग (विमान या ड्रोन से बीजों का छिड़काव) का कार्य कर रही है. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम और उसके आसपास की जगहों को हरा भरा करने के उद्देश्य से जीवीएमसी की ओर से यह नेक पहल की गई है.

इस दौरान राज्यसभा सांसद, विजया साईं रेड्डी और वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईएनसी ने उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई. इसके बाद दो टन बीजों के साथ दो UH3H हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार को एरियल सीडिंग की.

Indian Navy involved in the program
कार्यक्रम में शामिल भारतीय नौसेना

पढ़ें - कर्नाटक : 'पांडवों का विक' नाम से जाना जाता है करिकालु मारा पेड़

नौसेना के हेलीकॉप्टरों में 50,000 बीजों वाली बॉल लगाई जाएगी. जीवीएमसी द्वारा चुने गए पांच स्थानों में 6.25 टन सीड बॉल फेंके जाएंगे. इन स्थानों में पेदागंतीयाडा, अग्नमपुदी, नायडू थोटा, चिनमुशिदीवाड़ा, और भीमिली के पावुरालकोंडा को शामिल किया गया है. इस स्थान पर सड़क मार्ग से पहुंच पाना बेहद कठिन हैं इसलिए यहां ईएनसी की सहायता से एयर सीडिंग की गई.

Aerial Seeding
एरियल सीडिंग से पहले कार्यक्रम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.