ETV Bharat / bharat

Anti Encroachment Drive in kashmir : वरिष्ठ हुर्रियत नेता काजी यासिर के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों और उनके हिमायतियों की कमर तोड़ने का सिलसिला जारी है. ताजा एक्शन आतंकियों का समर्थन करने वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता काजी यासिर पर हुआ है. अनंतनाग प्रशासन ने काजी यासिर की व्यावसायिक संपत्ति के एक हिस्से पर बुलडोजर चला दिया है.

Anti Encroachment Drive in kashmir
प्रतिकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:58 AM IST

वरिष्ठ हुर्रियत नेता काजी यासिर के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अनंतनाग : काहचेरई और रोशनीलैंड समेत सार्वजनिक जमीनों को खाली कराने के तहत जरवाड़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. आज सुबह अनंतनाग में वरिष्ठ हुर्रियत नेता काजी अहमद यासिर का कदल क्षेत्र में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराया गया. बशारत कय्यूम उपायुक्त अनंतनाग के निर्देश पर, नगर परिषद अनंतनाग और वित्त विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने यह कारवाई की. हालांकि परिसर के सिर्फ ऊपरी हिस्से को तोड़ा गया है और दुकानों को सील कर दिया गया है. काजी अहमद यासिर और उनके भाई काजी शिबली पिछले कई सालों से जेल की सजा काट रहे हैं.

जम्मू में अतिक्रमण-रोधी मुहिम के खिलाफ प्रदर्शन जारी : जम्मू कश्मीर में 'अवैध रूप से कब्जा की गई' सरकारी भूमि मुक्त कराने के लिए जारी प्रशासन के अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ बुधवार को महिलाओं और बच्चों सहित हजारों लोगों ने शहर के बाहरी इलाके सुंजवां-बठिंडी में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकारों ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर 'अतिक्रमणकारियों' से सात दिन के भीतर अवैध निर्माण हटाने को कहा है. लोगों ने इसी कारण प्रदर्शन किए हैं. प्रदर्शनकारियों ने इलाके में पूर्ण बंद का आह्ववान कर रखा था. प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्गों से गुजरते हुए अतिक्रमण-रोधी मुहिम के खिलाफ तिरंगा लहराया और नारेबाजी की तथा इसके बाद बाइपास के पास एक विशाल भूखंड पर शांतिपूर्वक धरना दिया.

उपमंडलीय मजिस्ट्रेट को प्रदर्शनकारियों से हटने का अनुरोध करते हुए और उन्हें यह आश्वासन देते देखा गया कि किसी भी आवासीय परिसर को नष्ट नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार है. नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, अपनी पार्टी और आम आदमी पार्टी (आप) सहित लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी विरोध में शामिल हुए और इस अभियान को तत्काल रोकने की मांग की. लोगों ने 30 जनवरी को भी इलाके में प्रदर्शन किया था और अतिक्रमण-रोधी मुहिम को समाप्त न किए जाने की स्थिति में प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें: Mehbooba on Anti Encroachment Drive in kashmir: अतिक्रमण विरोधी अभियान पर महबूबा बोलीं, कश्मीरियों को सताने का नया हथियार

जम्मू-कश्मीर के लोगों को सताने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान भाजपा का नया हथियार : महबूबा मुफ्ती : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के जरिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को 'प्रताड़ित' करने और उन्हें उनके घरों से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. महबूबा मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अतिक्रमण विरोधी अभियान को कश्मीर घाटी के लोगों के खिलाफ एक 'हथियार' के रूप में इस्तेमाल कर रही है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने इस 'हमले' के खिलाफ लड़ने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया.

पीडीपी की प्रमुख ने कहा कि जैसे भाजपा सरकार के पास गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) , राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियां हैं, जम्मू-कश्मीर के लोगों को सताने और उन्हें उनके घरों से निकालने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान एक नया हथियार है, जिसका इस्तेमाल भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नहीं, तो चीन ने हमारी 20,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर रखा है, पहले सरकार उस जमीन को वापस ले.

वरिष्ठ हुर्रियत नेता काजी यासिर के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अनंतनाग : काहचेरई और रोशनीलैंड समेत सार्वजनिक जमीनों को खाली कराने के तहत जरवाड़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. आज सुबह अनंतनाग में वरिष्ठ हुर्रियत नेता काजी अहमद यासिर का कदल क्षेत्र में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराया गया. बशारत कय्यूम उपायुक्त अनंतनाग के निर्देश पर, नगर परिषद अनंतनाग और वित्त विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने यह कारवाई की. हालांकि परिसर के सिर्फ ऊपरी हिस्से को तोड़ा गया है और दुकानों को सील कर दिया गया है. काजी अहमद यासिर और उनके भाई काजी शिबली पिछले कई सालों से जेल की सजा काट रहे हैं.

जम्मू में अतिक्रमण-रोधी मुहिम के खिलाफ प्रदर्शन जारी : जम्मू कश्मीर में 'अवैध रूप से कब्जा की गई' सरकारी भूमि मुक्त कराने के लिए जारी प्रशासन के अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ बुधवार को महिलाओं और बच्चों सहित हजारों लोगों ने शहर के बाहरी इलाके सुंजवां-बठिंडी में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकारों ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर 'अतिक्रमणकारियों' से सात दिन के भीतर अवैध निर्माण हटाने को कहा है. लोगों ने इसी कारण प्रदर्शन किए हैं. प्रदर्शनकारियों ने इलाके में पूर्ण बंद का आह्ववान कर रखा था. प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्गों से गुजरते हुए अतिक्रमण-रोधी मुहिम के खिलाफ तिरंगा लहराया और नारेबाजी की तथा इसके बाद बाइपास के पास एक विशाल भूखंड पर शांतिपूर्वक धरना दिया.

उपमंडलीय मजिस्ट्रेट को प्रदर्शनकारियों से हटने का अनुरोध करते हुए और उन्हें यह आश्वासन देते देखा गया कि किसी भी आवासीय परिसर को नष्ट नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार है. नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, अपनी पार्टी और आम आदमी पार्टी (आप) सहित लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी विरोध में शामिल हुए और इस अभियान को तत्काल रोकने की मांग की. लोगों ने 30 जनवरी को भी इलाके में प्रदर्शन किया था और अतिक्रमण-रोधी मुहिम को समाप्त न किए जाने की स्थिति में प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें: Mehbooba on Anti Encroachment Drive in kashmir: अतिक्रमण विरोधी अभियान पर महबूबा बोलीं, कश्मीरियों को सताने का नया हथियार

जम्मू-कश्मीर के लोगों को सताने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान भाजपा का नया हथियार : महबूबा मुफ्ती : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के जरिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को 'प्रताड़ित' करने और उन्हें उनके घरों से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. महबूबा मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अतिक्रमण विरोधी अभियान को कश्मीर घाटी के लोगों के खिलाफ एक 'हथियार' के रूप में इस्तेमाल कर रही है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने इस 'हमले' के खिलाफ लड़ने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया.

पीडीपी की प्रमुख ने कहा कि जैसे भाजपा सरकार के पास गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) , राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियां हैं, जम्मू-कश्मीर के लोगों को सताने और उन्हें उनके घरों से निकालने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान एक नया हथियार है, जिसका इस्तेमाल भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नहीं, तो चीन ने हमारी 20,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर रखा है, पहले सरकार उस जमीन को वापस ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.