हैदराबाद : अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के उपभोक्ता हैं और इंटरनेट बैंकिंग या योनो (Yono/Yono Lite/Yono Business) का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. शनिवार देर रात 23:30 बजे से रविवार सुबह 4:30 बजे तक SBI के जुड़े ऑफलाइन-ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इस दौरान नेटबैंकिंग भी पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि इस अवधि में उपभोक्ता एटीएम से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.
SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेंटिनेंस के कारण 300 मिनट यानी 5 घंटे तक इन सेवाओं को बंद कर दिया गया है. SBI ने ट्वीट कर कहा कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमें सहयोग करें, हम बेहतर बैंकिंग सेवा बैंकिंग सेवा देने के लिए प्रयासरत हैं.
-
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience. pic.twitter.com/LZsuqO2B0D
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience. pic.twitter.com/LZsuqO2B0D
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 10, 2021We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience. pic.twitter.com/LZsuqO2B0D
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 10, 2021
हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 12 दिसंबर सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक टेक्नॉलजी को अपग्रेड करेंगे. बता दें कि एसबीआई की Yono पर रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या करीब 3.45 करोड़ है. रोजाना करीब 90 लाख ग्राहक लॉगिन करते हैं. SBI का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाओं और 57,889 से अधिक एटीएम के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क है.
पढ़ें - MONEY LAUNDRING : एनएसआईसी, UBI के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ ED की छापेमारी