ETV Bharat / bharat

Acid attack: बस्तर के शादी समारोह में एसिड अटैक, दूल्हा और दुल्हन समेत 12 लोग घायल - होम थिएटर में बम गिफ्ट कर किया गया धमाका

बस्तर में शादी समारोह में एसिड अटैक की घटना सामने आई है. यहां दूल्हा दुल्हन के ऊपर अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंक दिया. इस घटना में कुल 12 लोग घायल हुए हैं.

Acid attack in marriage ceremony in Bastar
शादी समारोह में एसिड अटैक
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 1:12 AM IST

शादी समारोह में एसिड अटैक

बस्तर: बस्तर से दुखद खबर सामने आई है. यहां एक शादी समारोह में एसिड अटैक हुआ है. दूल्हा, दुल्हन के ऊपर अज्ञात लोगों ने एसिड फेंका. इस घटना में कुल 12 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज भानपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसके बाद सभी घायलों को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आमाबाल में हो रही थी शादी: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर के आमाबाल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान करीब शाम सात बजे अचनाक बिजली चली गई. फिर अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर ने तेजाब फेंकने का काम किया. अज्ञात शख्स ने दूल्हा, दुल्हन के ऊपर एसिड फेंका. जिसके बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई.

कुल 12 लोग हुए घायल: इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को भानपुरी सिविल अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसिड अटैक में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

होम थिएटर में बम गिफ्ट कर किया गया धमाका: इसी महीने की तीन तारीख को कवर्धा में भी शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हुआ. जिसमें होम थिएटर मे ब्लास्ट से दो लोगों की मौत हुई थी. दूल्हा और उसके भाई की मौत हुई थी. बाद में पुलिस तफ्तीश में पता चला कि होम थिएटर में दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने बम डालकर गिफ्ट दे दिया था. जिसे, जैसे ही ऑन किया गया. धमाका हो गया. इस तरह शादी में अब ऐसी घटनाएं हो रही है.

ये भी पढ़ें: Raipur newlywed death: मृत दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज, बंद कमरे में मिली थी दूल्हा दुल्हन की लाश

रायपुर में दूल्हा दुल्हन मर्डर कांड: इससे पहले फरवरी महीने में रायपुर में दूल्हा दुल्हन मर्डर कांड हुआ था. पुलिस के मुताबिक इस घटना में दूल्हे ने पहले दुल्हन को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद पर हमला किया.

शादी समारोह में एसिड अटैक

बस्तर: बस्तर से दुखद खबर सामने आई है. यहां एक शादी समारोह में एसिड अटैक हुआ है. दूल्हा, दुल्हन के ऊपर अज्ञात लोगों ने एसिड फेंका. इस घटना में कुल 12 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज भानपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसके बाद सभी घायलों को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आमाबाल में हो रही थी शादी: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर के आमाबाल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान करीब शाम सात बजे अचनाक बिजली चली गई. फिर अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर ने तेजाब फेंकने का काम किया. अज्ञात शख्स ने दूल्हा, दुल्हन के ऊपर एसिड फेंका. जिसके बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई.

कुल 12 लोग हुए घायल: इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को भानपुरी सिविल अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसिड अटैक में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

होम थिएटर में बम गिफ्ट कर किया गया धमाका: इसी महीने की तीन तारीख को कवर्धा में भी शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हुआ. जिसमें होम थिएटर मे ब्लास्ट से दो लोगों की मौत हुई थी. दूल्हा और उसके भाई की मौत हुई थी. बाद में पुलिस तफ्तीश में पता चला कि होम थिएटर में दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने बम डालकर गिफ्ट दे दिया था. जिसे, जैसे ही ऑन किया गया. धमाका हो गया. इस तरह शादी में अब ऐसी घटनाएं हो रही है.

ये भी पढ़ें: Raipur newlywed death: मृत दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज, बंद कमरे में मिली थी दूल्हा दुल्हन की लाश

रायपुर में दूल्हा दुल्हन मर्डर कांड: इससे पहले फरवरी महीने में रायपुर में दूल्हा दुल्हन मर्डर कांड हुआ था. पुलिस के मुताबिक इस घटना में दूल्हे ने पहले दुल्हन को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद पर हमला किया.

Last Updated : Apr 20, 2023, 1:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.