हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) जानने का मौका मिलता है. उसके जरिए आप अपने लव लाइफ को लेकर कुछ प्लान कर सकते हैं या फिर सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal). जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात....
मेष (ARIES) आज आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. घर, परिवार और संतान के मामले में आज आपको आनंद और संतोष मिलेगा. सगे- संबंधियों और मित्रों से शुभ संदेश मिलेंगे. प्रेम जीवन में भी रिश्ते निभाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. शादीशुदा लोगों की पत्नी से किसी बात पर रूठ सकती है तो अविवाहित लोगों की प्रेमिका खुशखबरी दे सकती है.
वृषभ (TAURUS) आज आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों व मित्रों के आगमन व मुलाकात का योग. सुंदर उपहार भी मिल सकता है. महिला बिजनेस पार्टनर के साथ यात्रा का योग है. अविवाहित लोग अपने प्रेमी के साथ शानदार शाम बिता सकते हैं. धन खर्च होने की चिंता न करें.
मिथुन (GEMINI) आज आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. गुस्से की आदत आपको हानि पहुंचा सकती है. विवाद से दूर रहते हुए खुद के काम पर मन लगाएं. कोई नाराज हो तो खुद जाकर मनाएं. प्रेमिका या प्रेमी के परिजनों से मिलने का ऑफर आ सकता है. प्रेम प्रसंग शादी के रूप में स्वीकार किया जा सकता है.
कर्क (CANCER) आज आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में है. आज का दिन मनोरंजन और मौज-मस्ती में पूरा दिन व्यतीत हो सकता है. खर्चे भी बढ़ेंगे. आपके प्रेम रखने वाले स्वभाव से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण का अनुभव होगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.
सिंह (LEO) आज आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. किसी बात को लेकर संदेह की भावना आपके मन को बेचैन करे तो किसी धार्मिक स्थल पर अपने प्रियतम के साथ समय बिताएं. वहीं पर प्रसाद व भोजन करें. कोई बड़े निर्णय लेने से बचें. किसी के प्रेम के ऑफर को न ठुकराएं.
कन्या (VIRGO) आज आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है. परिजनों व प्रेमी के साथ भी विवाद होने की आशंका रहेगी. प्रिय व्यक्ति के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. किसी प्रिय की बात का कटुता के साथ जवाब देने से बच गए तो आने वाला समय लाभदायक होगा. आवेश में कोई फैसला न लें.
तुला (LIBRA) आज आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. आज सावधानी बरतें. महिला के प्रति लगाव बढ़ेगा. माता या पत्नी की चिंता सता सकती है. आज प्रेम जीवन में सकारात्मकता का योग है. हर बात को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुनकर निपटाएं. कानाफूसी करने वालों से बचें.
वृश्चिक (SCORPIO) आज आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. आज आपको हर तरह के काम में सफलता मिलेगी. आज आपके भाग्य में भी वृद्धि हो सकती है. आपकी मुलाकात किसी प्रिय व्यक्ति से होगी और आपको काफी खुशी मिलेगी. प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से गिफ्ट मिल सकते हैं.
धनु (SAGITTARIUS) आज आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज किसी बात का भय आपके मन में रहेगा. आज जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. साथी के प्रति लचीला रुख रखें. किसी बात का बतंगड़ न बनाएं. धैर्य से काम लें.
मकर (CAPRICORN) आज आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. ईश्वर भक्ति और पूजा-पाठ से दिन की शुरुआत होगी. शादी विवाह से संबंधित आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिलेगा. किसी प्रेमी जोड़े के सहयोगी बनकर मदद करेंगे.
कुंभ (AQUARIUS) आज आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में है. आपको किसी का पक्ष लेने से बचना होगा. नहीं तो पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. अविवाहितों को प्रेमिका की ओर से ऑफर मिलेगा. उसके साथ मंदिर में भी जाने का योग है.
मीन (PISCES) आज आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में है. समाज में आज सम्मान व उच्च स्थान प्राप्त होगा. बुजुर्गों और मित्रों का सहयोग मिलेगा. नए मित्र जुड़ेंगे और वह नौकरी और व्यवसाय में वृद्धि के सहयोगी बनेंगे. संतान और पत्नी से विवाद न करें. प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. किसी पुराने मित्र की मदद करने का मौका भी मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप