ETV Bharat / bharat

गहलोत मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ!

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 11:47 PM IST

शनिवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के आवास पर बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सीएम गहलोत ने शनिवार शाम को गवर्नर कलराज मिश्र से मुलाकात की और सभी मंत्रियों के इस्तीफे सौंप दिए. वहीं, कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को 2 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक है. इसमें नए नामों पर मुहर लगेगी. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार शाम चार बजे 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की.
सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की.

जयपुर. राजस्थान में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. सीएम अशोक गहलोत के पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया. वहीं, रविवार को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा. सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री शपथ लेंगे.

इससे पहले शनिवार को सीएम अशोक गहलोत के आवास पर बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. सीएम गहलोत ने शनिवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और इस्तीफे सौंपे. कांग्रेस मुख्यालय में कल 2 बजे विधायकों की बैठक है. इसमें नए नामों पर मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि मंत्री कल शाम चार बजे 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं.

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी जानकारी

8 नए मंत्री होंगे, तीन राज्यमंत्री होंगे प्रमोट

बताया जा रहा है कि गहलोत कैबिनेट में 8 नए मंत्री होंगे. तीन राज्यमंत्री को प्रमोट किया गया है. 4 नए राज्य मंत्री हैं. राजस्थान में नए मंत्रिमंडल का गठन 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ!
आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ!

ये रहेंगे कैबिनेट मंत्री

हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत

ये लेंगे राज्य मंत्री के तौर पर शपथ

जाहिदा, ब्रजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र गुढ़ा और मुरारीलाल मीणा राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

इससे पहले राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर हुई. मंत्री परिषद की बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफा ले लिए गए. रविवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में दोपहर 2 बजे बैठक होगी. राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चर्चा हुई जिसके बाद 15 नामों पर मुहर लगी. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्व मंत्री रहे हरीश चौधरी, चिकित्सा मंत्री रहे डॉ रघु शर्मा और शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा का इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया. इन तीनों नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- Rajasthan cabinet meeting : मंत्रिमंडल की बैठक में कई और मंत्रियों के होंगे इस्तीफे, जानिए कौन क्यों हट सकता है और किस आधार पर होगी नई एंट्री

मंत्रिमंडल की बैठक में दो प्रस्ताव रखे गए थे. जिनमें एक प्रस्ताव में राजस्थान में मंत्री बनाने का आधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया गया है. दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस की परिपाटी के मुताबिक सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिये गये. बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सम्बोधित किया. कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे पीसीसी कार्यालय में बैठक होगी.

जयपुर. राजस्थान में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. सीएम अशोक गहलोत के पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया. वहीं, रविवार को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा. सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री शपथ लेंगे.

इससे पहले शनिवार को सीएम अशोक गहलोत के आवास पर बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. सीएम गहलोत ने शनिवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और इस्तीफे सौंपे. कांग्रेस मुख्यालय में कल 2 बजे विधायकों की बैठक है. इसमें नए नामों पर मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि मंत्री कल शाम चार बजे 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं.

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी जानकारी

8 नए मंत्री होंगे, तीन राज्यमंत्री होंगे प्रमोट

बताया जा रहा है कि गहलोत कैबिनेट में 8 नए मंत्री होंगे. तीन राज्यमंत्री को प्रमोट किया गया है. 4 नए राज्य मंत्री हैं. राजस्थान में नए मंत्रिमंडल का गठन 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ!
आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ!

ये रहेंगे कैबिनेट मंत्री

हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत

ये लेंगे राज्य मंत्री के तौर पर शपथ

जाहिदा, ब्रजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र गुढ़ा और मुरारीलाल मीणा राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

इससे पहले राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर हुई. मंत्री परिषद की बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफा ले लिए गए. रविवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में दोपहर 2 बजे बैठक होगी. राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चर्चा हुई जिसके बाद 15 नामों पर मुहर लगी. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्व मंत्री रहे हरीश चौधरी, चिकित्सा मंत्री रहे डॉ रघु शर्मा और शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा का इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया. इन तीनों नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- Rajasthan cabinet meeting : मंत्रिमंडल की बैठक में कई और मंत्रियों के होंगे इस्तीफे, जानिए कौन क्यों हट सकता है और किस आधार पर होगी नई एंट्री

मंत्रिमंडल की बैठक में दो प्रस्ताव रखे गए थे. जिनमें एक प्रस्ताव में राजस्थान में मंत्री बनाने का आधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया गया है. दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस की परिपाटी के मुताबिक सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिये गये. बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सम्बोधित किया. कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे पीसीसी कार्यालय में बैठक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.