Bihar Diwas 2023: पटना NIFT में तीन दिवसीय टेक्सटाईल प्रदर्शनी का आयोजन, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया उद्घाटन - मंत्री सुमित कुमार सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार दिवस 2023 के मौके पर पटना में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर पटना के निफ्ट में आज से तीन दिवसीय टेक्सटाइल प्रदर्शनी का आयोजन (Textile Exhibition Organized At Patna NIFT ) किया गया है. टेक्सटाइल प्रदर्शनी में कई कलाकारों के हाथ से निर्मित सामानों का प्रदर्शनी लगाया गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया. प्रदर्शनी में 28 शिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है. 30 स्टॉल लगाया गया है, जिसमें पेंटिंग से लेकर हस्त निर्मित कलाकारों के उत्पादों को लगाया गया है. बता दें कि इस प्रदर्शनी में हाथ से बने हुए थैले, बॉस के उत्पाद जैविक उत्पाद शहद, चायपति, अचार की बिक्री की जा रही है. मंत्री सुमित सिंह के द्वारा हस्त निर्मित कलाकारों से मिलकर उनके कला विधि को जाना समझा. क्राफ्ट विलेज की थीम पर प्रदर्शनी लगया गया है. जिसमें हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी लगाया गया है, जो 24 मार्च तक चलेगा. इस तीन दिवसीय टेक्सटाइल प्रदर्शनी में मशीनरी और उपकरणों के स्वदेशी विकास के मकसद से बिहार दिवस पर प्रदर्शनी आयोजित किया गया. बिहार सरकार का मकसद है कि बिहार के कलाकारों को रोजगार मिले और उनके द्वारा बनाए हुए हस्त निर्मित उत्पादों को अच्छा बाजार मिले, जिससे कि लोग अपने उत्पादों को लेकर बिहारी नहीं बल्कि विदेश में भी पहचान बना सके. इस मौके पर मंत्री कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह सौभाग्य बिहार दिवस के मौके पर बिहार के हस्तनिर्मित कलाकारों के द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार मिले. उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार पैदा करने को लेकर बिहार सरकार कई कार्यक्रम कर रही है.