मौलाना मजहरुल हक की जयंती पर सारण में राजकीय समारोह, DM ने किया माल्यार्पण - Saran Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण में मौलाना मजहरुल हक की जयंती (Birth Anniversary of Maulana Mazharul Haque) पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सारण डीएम राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज समेत कई गण्यमान्य लोगों ने मौलाना मजहरूल हक साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन (State function organised on birth anniversary of Mazharul Haque) किया गया.