Bhamashah Jayanti: भामाशाह जयंती पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन, हाथी-घोड़े के साथ शामिल हुए लोग - जमुई न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: बिहार के जमुई में तेली साहू समाज ने भामाशाह जयंती पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया. इस शोभायात्रा में शामिल हाथी-घोड़ा, बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ा और दर्जनों वाहन और हजारों लोग शामिल हुए. शोभायात्रा शहर के जय शगुन वाटिका से उत्साह और उमंग के वातावरण में निकली और महिसौड़ी, बोधवन तालाब, पुरानी बाजार, थाना चौक, महाराजगंज, कचहरी चौक, एलआईसी रोड और अतिथि पैलेश मोड़ के रास्ते से गुजरती हुई पुनः जय शगुन वाटिका पहुंची. शोभायात्रा में सबसे आगे पांच घोड़ों पर सवार होकर बालक हाथ में ध्वजा लिए हुए चल रहे थे. रास्ते में शोभा यात्रा का जगह- जगह विभिन्न संस्थाओं और व्यापारियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत और अभिनंदन किया गया. मौके पर स्वयंसेवी संस्थाओं ने भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल और ठंडे की व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज साह ने भगवा ध्वज लहराकर शोभा यात्रा को रवाना किया और स्वयं भी सुसज्जित वाहन पर सवार होकर लोगों का हौसला बढ़ाया. शोभायात्रा से पहले अभिषेक यज्ञ हवन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए. इस दौरान 'दानवीर भामाशाह अमर रहे' के नारे लगे.