Mega Sports Utsav: छपरा में मेगा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन, सारण डीएम ने किया उद्घाटन - Saran District Magistrate Rajesh Meena
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आज प्रमंडलीय स्तर पर मेगा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमंडल स्तर के बच्चों के द्वारा विभिन्न खेलों के आयोजन में भाग लिया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से किया गया इस अवसर पर जिले के कई वरीय पदाधिकारी भी राजेंद्र स्टेडियम में उपस्थित थे. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि खेलना हमारे जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पढ़ाई है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग ,बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन छपरा द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें पूरे सारण प्रमंडल के बच्चे भाग ले रहे हैं, यह खेल प्रतियोगिता छपरा के राजेंद्र स्टेडियम खेल भवन और कई अन्य जगहों पर एक साथ आयोजित की जा रही है. इन खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन खेल आयोजित किए जाएंगे खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित या प्रमंडलीय स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स कार्यक्रम जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.