Darbhanga में दो समुदायों में हुए झड़प मामले पर बोले पप्पू यादव, 'सही आचरण वाले लोगों को शांति समिति में रखने की जरूरत' - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में महादलित के शव दाह संस्कार के दौरान हुए विवाद और मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा चौक पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच में हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मंगलवार की दोनों जगहों का दौरा किया. जाप सुप्रीमो ने बाड़ी-बाड़ी से दोनो पक्षों से मिलकर आपसी सौहार्द बनाने की अपील की. वहीं मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस तरह के वातावरण बनने के पीछे के मुख्य वजह है शांति समिति. क्योकि दरभंगा जिला शांति समिति में ऐसे भी लोग हैं. जिनका आचरण सही नहीं है और वैसे लोग लंबे समय से बने हुए. जबकि समय-समय पर शांति समिति के सदस्य बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा में शांति समिति में बदलाव नहीं करना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव मे थाना प्रभारी और सामाजिक लोगों के प्रयास से लाश को वहां रखा गया. वह जमीन शमशान की थी या नहीं, यह तो सीओ और वीडियो का मामला था. वहां पर शाम तक सभी चीज सामान्य हो गया. उसके बाद फिर दोबारा पत्थरबाजी वहां पर कैसे हुई. रात में प्रशासन को वहां पर जाने की जरूरत क्यों पड़ी, यह गंभीर विषय है. देखें वीडियो..