राजधानी पटना में झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
रविवार को राजधानी पटना में लगभग एक घंटे की झमाझम बारिश (Rain in Patna) से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. पटना में सुबह से आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे और दिन के लगभग 12:30 बजे बारिश की शुरुआत हुई जो एक घंटे से अधिक समय तक चली. मौसम विभाग की मानें तो पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय है और अगले 3 दिनों राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे के बारिश होने के पूरे आसार हैं. वहीं दक्षिणी बिहार में कई जगहों पर वज्रपात की भी पूरी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.