अब पटना में नहीं लगेगा जल जमाव, QRT की तत्परता से 2 घंटे में होता है जल निकासी का काम - ईटीवी बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
बरसात के समय पटना में कई इलाकों में जलजमाव (water logging in patna) की समस्या बेहद आम है लेकिन पटना नगर निगम ने इस समस्या से निजात पाने के लिए इस बार 19 क्विक रिस्पांस टीम (Quick Response Team) का गठन किया है. यह टीम शहर के किसी भी क्षेत्र में जलजमाव की शिकायत मिलने के 15 मिनट के भीतर पहुंच कर जल निकासी के लिए कार्य में जुट जा रही है. नगर निगम ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसका नंबर है 155304. नगर निगम क्षेत्र के लोग किस नंबर पर कॉल करके अपने इलाके की जलजमाव की समस्या से नगर निगम को अवगत करा सकते हैं. जिसके बाद कंट्रोल रूम की तरफ से समस्या प्रभावित क्षेत्र के सफाई निरीक्षक को कॉल जाता है और स्थानीय क्षेत्र में मौजूद क्विक रिस्पांस टीम के वाहन के साथ टीम पहुंचती है और जल निकासी के लिए लग जाती है. बरसात खत्म होने के बाद जलजमाव प्रभावित क्षेत्र से 2 घंटे के भीतर जल की पूरी तरह से निकासी करा लेने के लक्ष्य पर शहर के 75 वार्ड में 19 क्विक रिस्पांस टीम काम कर रही है, जिसमें 19 गाड़ियों पर प्रत्येक में एक सफाई निरीक्षक और 5 मजदूर पूरे इक्विपमेंट के साथ मौजूद रह रहे हैं.