Kaimur News: भाकपा माले ने जिला मुख्यालय में निकाला मार्च, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - जिला मुख्यालय पर भाकपा माले का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
कैमूर: बिहार के कैमूर में आज गुरुवार को भाकपा माले ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इस दौरान जिला के कोने-कोने से भाकपा माले के कार्यकर्ता मौजूद रहे. यह मार्च पूरे शहर में भ्रमण कर जिला मुख्यालय पर पहुंचा और जिसके बाद धरना दिया गया. वहीं जिलाध्यक्ष अशोक बैठा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार सरकार माफियाओं को जमीन दे रही है और ऊपर से लेकर नीचे तक कर्मचारी और अधिकारी भ्रष्टाचार के चपेट में हैं. जिससे गरीब तबके के लोग निराश है, यहां तक कि सरकार की तरफ से आवास योजना में भी कर्मचारियों के द्वारा गरीब लोगों से पैसा लिया जाता है. जिसका विरोध आज वो सभी कर रहे हैं. भ्रष्टाचार और बिहार सरकार के मनमानी रवैया को लेकर पूरे शहर में प्रदर्शन मार्च निकाल गया. इसके आगे उन्होंने कहा कि हम लोग बहुत जल्द इससे भी बड़ा धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.