महाशिवरात्रि को लेकर हाजीपुर के प्राचीनतम पतालेश्वर मंदिर की तैयारी पूरी - preparations for the ancient pataleshwar temple of hajipur completed on mahashivratri
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6121930-654-6121930-1582078135475.jpg)
हाजीपुर: 21 फरवरी को महाशिवरात्रि हैं. इसको लेकर वैशाली जिले के हाजीपुर मुख्यालय क्षेत्र में स्थित प्राचीनतम पतालेश्वर मंदिर में आवश्यक कार्य मसलन, साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. यहां महाशिवरात्री के दिन सुबह 9 बजे से भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकलेगी.