मिथिलांचल के लोगों की मांग- सुगौली संधि की मियाद हुई पूरी, नेपाल वापस करे मिथिला का इलाका
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगाः भारत और नेपाल में सदियों से बेटी और रोटी का रिश्ता रहा है. लेकिन अब भारतीय इलाकों लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को नेपाल के नक्शे में दिखाए जाने के बाद इनके संबंधों में खटास आती दिख रही है. हाल में सीतामढ़ी में नेपाली पुलिस की फायरिंग में भारतीय युवक की मौत से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. मिथिलांचल के लोगों ने भारत सरकार से सुगौली संधि के तहत सन् 1816 में नेपाल को दे दिए गए मिथिला के इलाके को वापस करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों के संबंधों में चाहे जितनी भी खटास आ जाए लेकिन मिथिला के लोग हमेशा बेटी और रोटी का संबंध पूरी मिठास के साथ निभाते रहेंगे. भारत और नेपाल के संबंधों पर काम करने वाली संस्थाओं ने इसकी वजह बताई.
Last Updated : Jun 16, 2020, 9:44 AM IST