Independence Day 2023: कारगिल चौक पर पटना मंडलीय आयुक्त ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश के साथ ही बिहार में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर पटना में भी शहीदों की शहादत को याद किया गया. राजधानी पटना के कारगिल चौक पर पटना मंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को आज राजधानी पटना के कारगिल चौक पर बने अमर जवान स्मारक चिह्न पर पटना के प्रमंडल आयुक्त समेत तमाम आला अधिकारियों ने एवं आर्मी के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कारगिल चौक पर काफी संख्या में आम लोगों के द्वारा भी पहुंचकर अमर जवान शहीदों को याद किया गया. कारगिल युद्ध करीब 83 दिनों तक चला था. 3 मई को युद्ध शुरू हुआ था और 6 जुलाई 1999 को भारत में युद्ध में विजयी मिली थी. कारगिल युद्ध में देश ने कुल 530 अफसर-जवान शहीद हुए थे.