इसे कहते हैं दरियादिली..! अब नॉर्मल लाइफ जी सकेगी 4 हाथ 4 पैर वाली चौमुखी, सोनू सूद बने मसीहा - ईटीवी न्यूज बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15519551-693-15519551-1654795823138.jpg)
नवादा: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Famous Actor Sonu Sood) बिहार की जिस दिव्यांग बच्ची चौमुखी कुमारी के इलाज के लिए आगे आए थे, सूरत में उसकी सफल (Nawada child Chahumukhi surgery successful) सर्जरी हो गई है. अब वो सुखी जीवन जी सकेगी. हालांकि कुछ दिनों के लिए बच्ची को अभी अस्पताल में ही रहना होगा. इसके बाद वह एक नॉर्मल बच्चे की तरह अस्पताल से बाहर आएगी.