छपरा के पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शेर की आकृति का पंडाल आकर्षण का केंद्र - Navratri Celebration in Chapra
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के सारण में नवरात्रि (Navratri In Saran) के अवसर पर जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. यहां मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नवरात्रि को लेकर पंडालों में इतनी सजावट की गई है. बिहार में आये बंगालों के कारीगरों ने एक से एक देखने लायक पंडालों का निर्माण किया है ताकि पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया जा सके. छपरा में आकर्षक पंडाल मां दुर्गा बिराजी है. जिले में माता शेर की आकृति वाले पंडाल में विराज रही है. छपरा के हृदयस्थली नगर पालिका में राजेंद्र चौक पर माता केदारनाथ मंदिर में विराजी हैं. जबकि शहर के तेलपा इलाके में मिट्टी के दीए से भव्य पंडाल बनाया गया है. जिसमें माता बिराजी हैं. इसमें करीब डेढ़ लाख मिट्टी के दीए लगाए गये हैं. उसको बनाने में 3 महीने का समय लगा है. छपरा के मंदिरों की काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शहर के सबसे पुराने कालीबाड़ी में बांग्ला रीति रिवाज के अनुसार पूजा हो रही है और प्रतिदिन शाम को होने वाली भव्य आरती में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. शाम के समय होने वाली इस आरती में ढ़ांकी और ढ़ोल से विशेष रूप से आरती की जा रही है. देखें वीडियो.