EID Ul Fitr 2023: मधुबनी में मुस्लिम महिलाओं ने अदा की ईद की नमाज - Muslim women offered Namaz on EID 2023

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 22, 2023, 9:03 AM IST

मधुबनी: रमजान का पवित्र महीना पूरा होने के बाद आज ईद अल फितर मनाया जा रहा है. बिहार में भी धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. मधुबनी में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भी सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदी की. माना जाता है कि जो सच्चे मन से रमजान के पूरे महीने का रोजा रखा और पैगमबर के द्वारा बताए गए नियमों पर चला. रोजे के हालात में किसी तरह का गुनाह या पाप ना किया हो. झूठ और फरेब नहीं किया हो, वैसे मुसलमानों के लिए ईद की खुशी है. ईद की नमाज अदा करने के बाद ईदगाह से जब नमाजी अपने घर को लौटते हैं तो उस वक्त उस नमाजी के अगले और पिछले सभी गुनाहों को अल्लाह ताला माफ कर देते हैं. इद-उल-फितर के अवसर पर महत्वपूर्ण कार्यों में से एक सदका-ए-फितर का भुगतान है. सदका उल-फितर व्यर्थ और गंदी चीजों से उपवासों को शुद्ध करने और गरीबों के लिए दान करने के लिए निर्धारित है. नमाज से पहले सदका ए फितर की कीमत है. रमजान में अदा करना बेहतर है ताकि गरीब और जरूरतमंद भी ईद की खुशियों में हिस्सा ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.