Fire In Purnea: भीषण आग की चपेट में आए 3 दर्जन घर, नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख - ETV Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए. जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के टीकापट्टी थाना अंतर्गत छर्रापट्टी गांव में तीन दर्जन घर आग में स्वाहा हो गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आग की चपेट में आने से नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक किसान ने मक्का बेचकर 2 लाख रुपए नगद घर में रखा था. वहीं कुछ लोग ऐसे थे, जो पंजाब से मजदूरी कर आए थे. आग में सभी की गाढ़ी कमाई खाक हो गई. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल ऑफिसर राजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मुआवजे का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मिल जाए.