Bihar News : ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पहुंचा मनीष कश्यप, कोर्ट में पेशी के बाद आगे का फैसला - Manish Kashyap Transit Remand
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : यू ट्यूबर मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु लाया गया है. आज उसे पटना एयरपोर्ट से चेन्नई लाया गया. यहां पर 31 मार्च को उसे मदुरई कोर्ट में पेश किया जाएगा. मनीष कश्यप पर आरोप है कि उसने फेक वीडियो को प्रसारित कर लोगों को भ्रमित किया है. ऐसे में कोर्ट में पेशी के बाद क्या फैसला आता है उसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी. कहा जा रहा है कि उसे पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले मनीष कश्यप ने कहा कि दोनों राज्यों की पुलिस उसके साथ अच्छा व्यवहार कर रही है. साथ ही इस दौरान उसने बिहार के राजनेताओं पर भी अपनी भड़ास निकाली. मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार के नेताओं पर विश्वास नहीं करना चाहिए. इन लोगों की वजह से ही प्रदेश का यह हाल है. जब तक नेता सोच नहीं बदलेंगे बिहार का भला नहीं होगा. बता दें कि यह पूरा मामला फेक वीडियो का है.