कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल सिल्वर मेडल विजेता चंदन कुमार बोले, ईमानदारी और मेहनत दिलाती है सफलता - बिहार में विशिष्ट खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
खेल दिवस के मौके पर बिहार सरकार ने विशिष्ट खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया. इसमें कॉमनवेल्थ 2022 में पुरुष वर्ग में लॉन बॉल में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम के सदस्य चंदन कुमार को 2000000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गई. उन्होंने कहा कि पुरस्कार जब सरकार से मिलता है तो यह बाकी खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का हौसला देता है. चंदन ने कहा कि पिछले तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में वह सभी एक अंक से पीछे रह जा रहे थे लेकिन इस बार बर्मिंघम में इंग्लैंड की जमीन पर इंग्लैंड को हराकर उन लोगों ने सिल्वर जीता है, यह बहुत राहत देती है. फाइनल में दिन सही नहीं रहा लेकिन आगे की टूर्नामेंट में गोल्ड लाने का प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों से अपील करेंगे कि निरंतर खेलते रहें. सच्ची ईमानदारी और पूरे लगन से लगातार अभ्यास करते रहेंगे तो एक दिन जरूर सफलता हाथ लगेगी. असफलताओं से कभी निराश नहीं हों.