Sasaram Violence Case: 'बीजेपी के कुनबे से बड़ा पाखंडी कोई नहीं', सम्राट चौधरी के धरने पर भड़का JDU - पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18416031-thumbnail-16x9-cmmaa.jpg)
पटना: सासाराम हिंसा मामले में जेल में बंद पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में सम्राट चौधरी के धरना पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा बीजेपी के लोग कट्टर हिंदू कहते हैं लेकिन सासाराम में दंगाई के समर्थन में धरना देते हैं. उन्होंने कहा बीजेपी के कुनबे से बड़ा पाखंडी कोई नहीं है. इनके नेता धर्म के नाम पर राम नाम का चादर ओढ़े हुए हैं. नीरज कुमार ने बीजेपी से पूछा कि पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पर पेट में दर्द हो रहा है लेकिन उन पर आर्म्स एक्ट विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कोई आज की बात है क्या? जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ने देश भर में किस तरह के हालात पैदा कर दिएं है. प्रधानमंत्री 2544 लोगों को फॉलो करते हैं और उसमें एक कविता तिवारी भी है. कविता तिवारी ने सासाराम हिंसा के दौरान 5 लोगों की मौत का ट्वीट किया था और यह भी कहा था कि बिहार के कई इलाकों से पलायन हो रहा है. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि हिंसा की घटना में 500 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. 64 लोगों की गिरफ्तारियां की गई है, जिसमें 22 नामजद हैं. कोर्ट की तरफ से निर्देश के बाद 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उसमें एक पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद हैं और दूसरा शाहनवाज आलम लेकिन बीजेपी के लोग हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. जब जवाहर प्रसाद गिरफ्तार होते हैं तो वही शहनवाज आलम भी गिरफ्तार होते हैं और जिन लोगों को छोड़ा गया, उसमें मुसलमान से अधिक हिंदू ही थे.