दरभंगा ब्लास्ट मामले में सुफियान का जावेद से जुड़ा कनेक्शन, जानें पिता ने क्या कहा... - Javed house
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12241658-thumbnail-3x2-jawed2233.jpg)
छपराः आतंकी कनेक्शन मामले में कश्मीर जेल में बंद जावेद से एक बार फिर पूछताछ की जाएगी. इस बार पूछताछ का विषय सुफियान की पहचान और दरभंगा ब्लास्ट होगा. जावेद के घर जाकर ईटीवी भारत की टीम ने इतना जानना चाहा कि उनके घर वाले इस बारे में क्या कहेंगे.
बता दें कि दरभंगा ब्लास्ट (Darbhanga Blast) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. नए कनेक्शन की तलाश की जा रही है. इसी में से एक नाम जावेद का भी सामने आ रहा है. दरभंगा ब्लास्ट में जिस सुफियान की तलाश की जा रही है. उस सुफियान का कनेक्शन जावेद से जुड़ गया है. जावेद वही है, जो फिलहाल आंतकी कनेक्शन के मामले में कश्मीर जेल में बंद है. ईटीवी भारत की टीम जावेद के घर छपरा के नगरा प्रखंड के देव बहुआरा गांव (Dev Bahuara Village) पहुंची. जावेद के पिता ने बस इतना ही कहा, हमें न्यायपालिका पर विश्वास है. मेरा बेटा निर्दोष साबित होगा.