बोले पप्पू यादव - केंद्र सरकार कॉर्पोरेट लोगों को बना रही है स्मार्ट - ETV Bharat News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 22, 2022, 8:06 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेशी के लिए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) आज बिहार शरीफ कोर्ट पहुंचे. जहां उनके ब्यान को कलमबद्ध किया गया. जिसके बाद उन्हें 28 जून को अगली तरीख पर पेशी के लिए पुनः बुलाया गया है. पेशी के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि अंबानी और अडानी के रुपए के सहारे आज महाराष्ट्र की सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना लाकर बेरोजगार युवकों को ठगने का काम किया जा रहा है. सेना की तैयारी करने वाले युवक जब इसका विरोध कर रहे हैं तो जबरन उन पर मामला दर्ज कर उन्हें केंद्र की नौकरियों से वंचित करने की धमकी दिया जा रहा है. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आदिवासी के उत्थान की बात प्रधानमंत्री कह रहे हैं. किसी एक व्यक्ति के उत्थान से देश का उत्थान संभव नहीं है. ऐसे मुद्दे को लेकर जाप लड़ाई लड़ने का काम कर रही है. 27 तारीख को पूरे बिहार में जाप पार्टी छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेगी. आगे भी हम इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम करेंगे. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.