Pappu Yadav On Anand Mohan: 'जाति के आधार पर आनंद मोहन की रिहाई को देखना गलत, BJP अपने गिरेबां में झांके' - जाप प्रमुख पप्पू यादव

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 26, 2023, 1:51 PM IST

पटना: जाप प्रमुख पप्पू यादव ने पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के फैसले का समर्थन किया किया है. उन्होंने कहा कि एक घटना घटी, वहां भीड़ थी, जिसे ये कंट्रोल कर नहीं पाए. पप्पू ने पूछा क्या उन्होंने (आनंद मोहन) आदेश दिया मारने के लिए? पप्पू ने कहा कि बीजेपी वालों से पूछिए उनके नेता एक साथ चुनाव लड़े थे कि नहीं, तब उन्हें दुर्दांत अपराधी नजर नहीं आए. सुशील मोदी किस मुंह से बोलते हैं. कभी गले मिलते हैं, कभी दुर्दांत अपराधी बोल देते हैं. आजीवन कारावास क्या होता है. ये सरकार तय करेगी कि कौन सी हत्या के पीछे परिस्थिति क्या है. ये अलग बात है कि भाकपा माले ने कहा कि टाडा बंदियों की भी रिहाई हो. इसमें आनंद मोहन का मामला कहां आता है. आनंद मोहन के 14 साल जेल में काटने के बाद सरकार ने देखा और रिहाई का आदेश दिया. इससे नीतीश कुमार को क्यों फायदा होगा. मैं मायावती से कहना चाहूंगा कि हर चीज को दलित के चश्में से नहीं देखें. पप्पू यादव ने कहा कि राजपूत समाज कभी भी बीजेपी के साथ नहीं रहा, बल्कि समाजवाद के साथ था. लेकिन आज बीजेपी के साथ है. राजनाथ सिंह के बाद आज सबसे ज्यादा योगी आदित्नाथ के साथ जुड़ा है. जाप चीफ ने कहा कि आईएएस एसोसिएशन जिस तरह से विरोध कर रहा है. मैं पूछना चाहूंगा कि क्या एक ही हत्या हुई है. बक्सर के डीएम ने आत्महत्या की, उस पर चर्चा क्यों नहीं?. इसलिए मैं जी. कृष्णया जी की पत्नी से आग्रह करूंगा कि अब आप माफ कर दीजिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं मानता कि यहां  वोट की राजनीति जैसा कुछ है. 2024 का चुनाव आने दीजिए आपको दिख जाएगा. ऐसी परिस्थियों में आप आलोचना कीजिए कोई दिक्कत नहीं, लेकिन गलता आलाचना ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.