गुरुनानक देव के बेटों ने करवाया था रजौली संगत का निर्माण, अब ये धरोहर खो रही अपनी पहचान - Historical heritage Rajauli Sangat is losing its existence
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4467370-thumbnail-3x2-nawadb.jpg)
नवादा के ऐतिहासिक धरोहर 'रजौली संगत' खंडहर में तब्दील हो रहा है. इसकी बदहाली देखकर आपकी भी आत्मा पसीज जाएगी. कभी इस संगत में महंतो की पंगत लगा करती थी, लेकिन आज यह वीरान पड़ा हुआ है. कहा जाता है कि इसमें 1506 ईस्वी में सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव अपने बेटे के साथ यहां आए थे. लेकिन आज प्रशासन की अनदेखी के कारण ये ऐतिहासिक धरोहर अपना अस्तित्व खो रहा है.