Bihar Politics: हम को छोटी दुकान बताने वाले ललन सिंह पर चुनाव आयोग ले संज्ञान, नोटिस जारी कर लगाए डांट - छोटी छोटी दुकान चलाने का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ललन सिंह पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 13 जून को हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन ने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पार्टी के विलय का दवाब बनाया जाने लगा. इसके लिए अल्टीमेटम भी दिया गया. तब हमारे नेता और पार्टी के सभी साथियों ने निर्णय लिया कि अब अपने अस्तित्व और गरीबों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए मंत्री पद की बलि देनी होगी जो हमारे नेता ने दिया. यहां तक हम लोगों को लगा कि चलिए ठीक है, कोई बात नहीं जैसे माले, सीपीआई, सीपीएम बाहर से सरकार को समर्थन दे रही है, हम भी महागठबंधन का साथ देते रहेंगे. लेकिन उसी शाम को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान आता है कि हां हमने विलय का दवाब बनाया और साथ ही कहा कि छोटी छोटी दुकान चलाने का क्या मतलब है? यह भारतीय लोकतंत्र पर एक बड़ा कुठाराघात है और हम तो चाहेंगे कि चुनाव आयोग इस पर ललन सिंह को नोटिस देकर पूछे और डांट लगाए. दरअसल दिक्कत ललन सिंह को छोटी छोटी पार्टी से नहीं गरीब दलित, अति पिछड़े वर्ग से है कि कोई नेता न पैदा हो जाए इसका डर है. हमारी पार्टी को इस पर घोर आपत्ति है. साथ में तेजस्वी प्रसाद भी उनकी हां में हां मिला रहे थे जो आश्चर्यजनक तो नहीं लेकिन घोर आपत्तिजनक जरूर है. उनके अहंकारी बयानों से स्पष्ट है कि महागठबंधन को दलित अति पिछड़े वर्ग के लोगों से कोई मतलब नहीं और उनके वोट की कोई जरूरत नहीं है.
TAGGED:
Bihar Politics