Bageshwar Baba: धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे JDU के पूर्व MLA इजहार अहमद, कही ये बात - बाबा बागेश्वर धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18492608-thumbnail-16x9-bageshwar.jpg)
पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में आयोजित होने वाली बाबा बागेश्वर धाम के हनुमत कथा में JDU के पूर्व MLA इजहार अहमद पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कहा की सभी धर्म में आस्था है और सनातन धर्म भी यही सिखाता है कि एक दूसरे को साथ लेकर चले. बाबा का कार्यक्रम है इसी को लेकर मैं इस कार्यक्रम में सहयोग देने पहुंचा हूं. देश प्रदेश में हर धर्म के लोग रहते हैं वो चाहे हिंदू हो या मुस्लिम या सिख या ईसाई, सभी धर्म की आस्था है और इसी आस्था को लेकर मैं भी इस कार्यक्रम में सहयोग देने आया हूं. जो भी सहयोग मेरे से बनेगा वह मैं करूंगा. आगे पूर्व विधायक ने कहा कि गंगा जमुनी की तहजीब रही है महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक जैसे महान लोगों की सरजमी रही है. यहां सभी धर्म के लोग आस्था के साथ रहते हैं. सभी धर्म में भाईचारे, सुकून और शांति से रहने की सीख दी जाती है. इस कार्यक्रम में जो भी सहयोग बनेगा मैं करूंगा.