Fire In Jehanabad: बस स्टैंड के पास झाड़ी में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी - Bush caught fire near bus stand in Jehanabad
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शॉर्ट सर्किट के कारण बस स्टैंड के पास झाड़ी में भीषण आग (Fire Broke Out Due To Short Circuit In Jehanabad) लग गई. जिसके कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि 11,000 बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण आग लग गई. अग्निशामक विभाग के दो दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लोगों ने बताया कि आग लगने के कारण आसपास इलाके में लोगों को काफी बेचैनी महसूस होने लगी. घरों में धुआ भर जाने के कारण लोग घुटन महसूस करने लगे. जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने घर को छोड़कर बाहर निकल गए. बताएं कि जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिले में अगलगी की घटना भी बढ़ रही है. पिछले 2 दिनों से जिले का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके कारण अत्यधिक गर्मी पड़ रही है.