Fire In Bhagalpur: नाथ नगर की मस्जिद गली में लगी भीषण आग, 15 दुकानें जलकर राख - नाथनगर में दुकान में लगी आग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 11:54 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर के चंपानगर स्थित मस्जिद लाइन में देर रात भयानक अगलगी की घटना हुई. इस घटना में करीब 15 दुकानें जलकर राख हो गई. हालांकि, तंग गली होने के कारण आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया, करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आग में जलने से लगभग 25 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी. उसके बगल में स्थित हलवाई के दुकान में रखे दो सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए. वहीं मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि मोहल्ले में अवैध तरीके से केरोसिन और पेट्रोल की दुकान है, जिस वजह से आग और भड़क गई. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. करीब तीन घंटे के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया. इस दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं मौके पर मोहम्मद रफी अहमद ने बताया कि इस आग के दौरान उनके दुकान में रखे सामान भी जल गए. लोगों ने बताया कि अतौर रहमान उर्फ करू और हिजबुल रहमान के कटरा में आग लगी थी. उन्हीं के दुकान में आग लगने के बाद आगे फैली. उसके बाद केरोसिन और पेट्रोल की दुकान में लग गई, जिसकी वजह से की आग और ज्यादा भड़क गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे नाथनगर थाना अध्यक्ष महताब खान ने बताया कि अगलगी की घटना कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है. देखें वीडियो..  

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.